50 फीसद बच्चों के साथ कल से शुरू होगी नौवीं व दसवीं कक्षा की पढ़ाई

मधुबनी । सात अगस्त से नौवीं एवं दसवीं की कक्षाओं के सभी सरकारी व निजी विद्यालय खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:16 PM (IST)
50 फीसद बच्चों के साथ कल से शुरू होगी नौवीं व दसवीं कक्षा की पढ़ाई
50 फीसद बच्चों के साथ कल से शुरू होगी नौवीं व दसवीं कक्षा की पढ़ाई

मधुबनी । सात अगस्त से नौवीं एवं दसवीं की कक्षाओं के सभी सरकारी व निजी विद्यालय खुल जाएंगे। कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप इसकी तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए टीका लेना अनिवार्य है। 50 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी। रोटेशन के तहत बाकी 50 फीसद विद्यार्थी अगले दिन आएंगे। कक्षाओं में छह फीट की दूरी सुनिश्चित होगी। कैंपस में प्रवेश के लिए मास्क जरूरी है। सभी कक्षाओं, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, भंडार कक्ष, पानी टंकी, किचेन वाशरूम, प्रयोगशाला और लाइब्रेरी की सफाई सुनिश्चित होगी। डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था होगी। शहर के वाटसन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय संचालन में कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ सैनिटाइज किया गया है। इसकी सूचना बच्चों व उनके स्वजन को दे दी गई है। वहीं शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुर समी ने बताया कि नौवीं एवं दसवीं की कक्षा संचालन में गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। स्कूल संचालन से पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनेगा। बच्चों, शिक्षकों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। वहीं, शहर से सटे जीवछ चौक स्थित रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. रामश्रृगार पांडेय ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस के पालन के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। पहले बच्चों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता फिर शैक्षणिक व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा। स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होगी। इसकी जानकारी बच्चों व उनके स्वजन को दे दी गई है। बच्चों को मास्क के साथ विद्यालय आना अनिवार्य किया गया है। शारीरिक दूरी के पालन पर खास ध्यान दिया जाएगा। स्कूल गेट पर कर्मी द्वारा डिजिटल स्क्रीनिग के बाद ही बच्चों को कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विद्यालय में सैनिटाइजर की विशेष व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी