हरभंगा गांव में एक ही रात सात घरों में दस लाख से अधिक की चोरी

मधुबनी। लखनौर थाना के झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र के दीप पूर्वी पंचायत स्थित हरभंगा गांव में श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:25 PM (IST)
हरभंगा गांव में एक ही रात सात घरों में दस लाख से अधिक की चोरी
हरभंगा गांव में एक ही रात सात घरों में दस लाख से अधिक की चोरी

मधुबनी। लखनौर थाना के झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र के दीप पूर्वी पंचायत स्थित हरभंगा गांव में शुक्रवार की रात एक साथ सात घरों में चोरी की घटना हुई। करीब दस लाख की परिसंपत्ति की चोरी हुई है जिसमें 75 हजार से अधिक नगदी है। घटना की जानकारी गृहस्वामियों को शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे मिली। लोगों ने आरएस ओपी प्रभारी को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर साढ़े तीन घंटा विलंब से पहुंची। बाद में इंस्पेक्टर महफूज आलम ने भी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का निरीक्षण किया। चोरी की घटना वार्ड पांच स्थित रामचन्द्र महतो, रामप्रवेश महतो, सत्यनारायण महतो, सीताराम महतो एवं वार्ड छह स्थित सुरेश ठाकुर, गंगा प्रसाद ठाकुर एवं सिघेश्वर महतो के घर घटी है। रामचन्द्र महतो के घर से चांदी की दो हंसुली, तीन जोड़ा पायल, तीन नाक बूटा, कान की बाली, मंगलसूत्र, कपड़ा एवं 50 हजार नगदी की चोरी हुई। रामप्रवेश महतो के यहां से मंगलसूत्र, पायल, चांदी की हंसुली, नांक बूटा एवं 10 हजार नगदी की चोरी हुई। इसी तरह सत्यनारायण महतो के यहां से चांदी का तीन ग्लास, नाक का बूटा दो, तीन स्वर्ण लॉकेट, फुलधातु का लोटा एवं गिलास, जूता-चप्पल, दो किलो घी एवं गुल्लक में जमा करीब 15 हजार रुपया की चोरी हुई है। सीताराम महतो के यहां से पोता की शादी के लिए तैयारी में रखे गए विभिन्न स्वर्णाभूषण, नए परिधान सहित करीब ढ़ाई लाख की चोरी हुई है। सुरेश ठाकुर के यहां से एक मोबाईल, मंगलसूत्र, लॉकेट, कपड़ा एवं सात हजार नकदी की चोरी की गई। गंगा प्रसाद ठाकुर के घर से 45 हजार रुपये मूल्य का वीडियो कैमरा, एक हार्ड डिस्क्, मंगलसूत्र, फुल धातु का दो लोटा एवं दो हजार रुपया नकद की चोरी की गई। सिघेश्वर महतो के यहां से मुंडन की तैयारी के लिए रखे गए विभिन्न कपड़ा, एक मोबाईल एवं 30 हजार रुपये की चोरी हुई। चोर ने कहीं ताला तोड़ा तो कहीं सेंधमारी की। मिट्टी के मकान में जिस तरह प्रवेश का प्रयास किया गया, उससे लगता है कि किसी नुकीले हथियार का इस्तेमाल मिट्टी काटने के लिए किया गया है। दोपहर बाद थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार एक दक्ष कुत्ता के साथ पहुंचे तो लोगों को लगा कि चोर को पकड़ने वाला यह कुत्ता है, लेकिन वह कुत्ता शराब पकड़ने वाला निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि टेक्निकल सेल के बलवंत कुमार डम्प डाटा निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वैज्ञानिक अनुसंधान तेज कर दिया गया है। जल्द ही परिणाम सामने होने की उम्मीद उन्होनें जताई है।

chat bot
आपका साथी