मतदान केंद्र स्थल में हो बदलाव

मधुबनी। खुटौना प्रखंड के चतुर्भुज पिपराही पैक्स के आधे से अधिक मतदाताओं को पैक्स चुनाव में वोट डालने 7 किमीे दूर जटही पैक्स गोदाम सह कार्यालय भवन आना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 11:09 PM (IST)
मतदान केंद्र स्थल में हो बदलाव
मतदान केंद्र स्थल में हो बदलाव

मधुबनी। खुटौना प्रखंड के चतुर्भुज पिपराही पैक्स के आधे से अधिक मतदाताओं को पैक्स चुनाव में वोट डालने 7 किमीे दूर जटही पैक्स गोदाम सह कार्यालय भवन आना पड़ता है। इस वजह से कई मतदाता वोट डालने नहीं जाते हैं। चतुर्भुज पिपराही की मुखिया वीणा देवी ने जिला पदाधिकारी, एसडीओ फुलपरास तथा बीडीओ खुटौना को संबोधित उक्त आशय के पत्र में जटही पैक्स गोदाम सह कार्यालय स्थित दो मतदान केन्द्रों में से कम से कम एक को पैक्स क्षेत्र के मध्य में मध्य विद्यालय, चतुर्भुज पिपराही में रखे जाने की मांग की है। मुखिया ने अपने पत्रों में वर्ष 2014 के पैक्स में उक्त चुनाव केंद्रों पर मारपीट होने, मतदान रद्द कर दोबारा चुनाव करने तथा अभी तक केस-मुकदमा चलने का उल्लेख किया है। पैक्स क्षेत्र में सुदूर कार्नर पर स्थित पैक्स गोदाम को मतदान केंद्र बनाए जाने के संबंध में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह ने बताया कि यह निर्णय सहकारिता विभाग एवं राज्य निर्वाचन प्राधिकार का है, वे क्या कर सकते हैं। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ऋषिकेश राज ने बताया कि पैक्स के चुनाव में पैक्स भवनों को मतदान केंद्र बनाए जाने में प्राथमिकता देने का विभागीय निर्देश है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में तृतीय चरण में पैक्स चुनाव 13 दिसंबर को है और मतदान केंद्र स्थानांतरित करना अब कठिन है। चतुर्भुज पिपराही पैक्स की मतदाता सूची में एक सौ से अधिक परसाही पूर्वी पैक्स के मतदाताओं के नाम जुड़े रहने की शिकायत की जा रही है।

chat bot
आपका साथी