केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही सूबे का विकास

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत प्रखंड के भवानीपुर स्थित उगना महादेव प्रांगण स्थित तालाब में बने घाट का उद्घाटन बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:15 PM (IST)
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही सूबे का विकास
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही सूबे का विकास

मधुबनी। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत प्रखंड के भवानीपुर स्थित उगना महादेव प्रांगण स्थित तालाब में बने घाट का उद्घाटन बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने किया। 12 लाख 32 हजार रुपये की लागत से बने 75 फीट चौड़े व 27 फीट गहरे घाट के बनने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। उद्घाटन के इस अवसर पर उगना मंदिर समिति के सचिव सूर्यवंश ठाकुर ने मंत्री विनोद नारायण झा को पाग दोपटा व फुल माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा की केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही है । नीतीश कुमार जी के साथ आ जाने के बाद से एनडीए मजबुत हो गई है । आगामी लोकशभा चुनाव में हम बिहार की चालीसों सीट जीत कर पुन: माननीय नरेन्द्र मोदी को विशाल बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएंगे । उनमें देश के नेतृत्व करने की असाधारण क्षमता है । उन्होंने देश विदेश में भारत के गौरव व मान सम्मान को बढ़ाया है। केंद्र की हर योजनाएं आमजनों के हित के लिए लागू की गई है। राज्य सरकार ने वर्ष 2020 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का संकल्प ले रखा है। नल जल के लिए तीन स्तर पर काम हो रहा है। पंचायती राज विभाग गुणवत्ता प्रभावित इलाके में पीएचईडी विभाग कार्य कर रही है । बिहार के कुल 33 जिलों के कई हिस्सों में पीएचईडी विभाग काम कर रही है । मधुबनी में नल जल योजना का काम तेजी से चल रहा है। यह गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र नहीं है। जिले में पीएचईडी विभाग कुल 42 जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रही है। जिसमें पंडौल के यमशम सरिसब पाही, पंडौल, भवानीपुर, सकरी व बिरौल है। अब पांच वर्षों के लिए पर्यवेक्षण व अनुरक्षण का काम संबंधित एजेंसी ही करेगी । उद्घाटन के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया रूद्रकांत झा, सरपंच रंजीत मंडल, पंडौल पूर्वी के मुखिया बिन्दू मंडल, पवन कुमार झा, लक्ष्मीकांत ठाकुर, मोहन मंडल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव, पूर्व जिप सदस्य संजय पासवान, शंकर झा व विनोद ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी