पंचायत चुनाव के मद्देनजर 20 लोगों पर सीसीए, किए गए थाना बदर

बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत समाहर्ता न्यायालय ने पंचायत आम निर्वाचन-2021 के दौरान विधि-व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं भयमुक्त माहौल में मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आपराधिक छवि वाले कई लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:50 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:50 AM (IST)
पंचायत चुनाव के मद्देनजर 20 लोगों पर सीसीए, किए गए थाना बदर
पंचायत चुनाव के मद्देनजर 20 लोगों पर सीसीए, किए गए थाना बदर

मधुबनी । बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत समाहर्ता न्यायालय ने पंचायत आम निर्वाचन-2021 के दौरान विधि-व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं भयमुक्त माहौल में मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आपराधिक छवि वाले कई लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की है। असामाजिक तत्व, सक्रिय अपराधी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से साठगांठ रखने वाले 20 व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-3, उपधारा-3 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। मधुबनी जिला में आसन्न पंचायत आम चुनाव-2021 को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रक्रिया पूर्ण (पंचायत चुनाव के अंतिम चरण) होने तक के लिए थाना बदर किया गया है द्य यह जानकारी प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। थाना बदर किए गए अपराधियों की सूची भी उन्होंने जारी की। उन्होंने बताया कि थाना बदर किए गए अपराधियों को आदेश दिया गया है कि वे आदेश प्राप्ति की तिथि से प्रत्येक तिथि को संबंधित थाना (जिस थाना में सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया गया है) में सदेह उपस्थित होकर सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच एवं शाम पांच से छह बजे के बीच अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। वहीं संबंधित प्रखंडों में मतदान की तिथि के दिन अपने मत का प्रयोग करने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए यात्रा रूट, प्रस्थान करने का समय एवं वापसी का समय अंकित कर पूर्ण ब्यौरा समर्पित करना होगा। इसके बाद ही थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर ही मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।----------------------------------------------------------------- पंचायत आम चुनाव के लिए इसे किया गया थाना बदर : - राहुल कुमार, पिता-रामभरोस सहनी, औसी जीरो माइल, थाना-बिस्फी। -मो. इस्तइम, पिता-मो. शमीम, सा.-गीदरगंज, थाना-अंधराथाढ़ी।

-श्याम मण्डल, पिता-स्व. दु:खी मण्डल, सा.-तेनुआही, थाना-लदनियां।

-गोपाल महतो, पिता-चंद्रकांत महतो, सा.- सफहा, थाना-अररिया संग्राम। -रघुवीर पासवान, पिता-महेन्द्र पासवान, सा.- गौरा अंधरा, थाना-रूद्रपुर: -संजीत कुमार सा. उ़र्फ बादल गुप्ता, पिता-स्व. गंगा प्रसाद गुप्ता, सा.-माधवापुर, थाना-माधवापुर।

-रणधीर कुमार सिंह उ़र्फ कारी सिंह, पिता-स्व. राजेंद्र सिंह, सा.- खानगांव, थाना-पंडौल। -अर्जुन यादव, पिता-रामचंद्र यादव, सा.-वीरपुर, थाना-मधेपुर। -विजय कुमार साह, पिता-स्व.- जयनारायण साह, सा.-बिहारी, थाना- माधवापुर।

-रामबाबू यादव, पिता-स्व.-मन्नू लाल यादव, सा.-लक्ष्मीपुर, थाना-कलुआही। -मुकेश झा, पिता-राज कुमार झा, सा.-नरुआर, थाना- भैरवास्थान।

-संजय यादव उ़र्फ लक्ष्मण यादव, पिता-वैद्यनाथ यादव, सा.-टोकना टोल, थाना-भेजा। -जीवछ सा. उ़र्फ मखन साह, पिता-कृष्णचंद्र सा. उ़र्फ दुखन साह, सा.- मधेपुर, थाना-मधेपुर। - मो. वशीम, पिता- मो. शमीम, सा.-गीदरगंज, थाना-अंधराठाढ़ी। -राजाराम मण्डल, पिता-लक्ष्मी मण्डल, सा.-जेपी कॉलोनी, थाना-नगर मधुबनी। -महेन्द्र मुखिया, पिता-अधिक लाल मुखिया, सा.-तमुरिया, थाना-लखनौर। -मो. मुन्ना, पिता-मो. मुस्लिम, सा.-गीदरगंज, थाना-अंधराथाढ़ी। - लक्षणदेव मण्डल, पिता-स्व.- शिवनन्दन मण्डल, सा.-बिहारी, थाना-माधवापुर। -जयश्री पासवान उ़र्फ जयसो पासवान, पिता-स्व.-अयोधी पासवान, सा.-लक्ष्मीपुर, थाना-कलुआही। -ओम साह, पिता-दुखी साह, सा.-सुभाष चौक गंज, वार्ड नं.-14, थाना-नगर मधुबनी।

chat bot
आपका साथी