काउंसिलिग रद होने पर भड़के अभ्यर्थी, बीडीओ आवास के सामने किया हंगामा

मधुबनी । मधेपुर में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के माध्यम से होने वाली काउंसिलिग स्थगित कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:28 PM (IST)
काउंसिलिग रद होने पर भड़के अभ्यर्थी, बीडीओ आवास के सामने किया हंगामा
काउंसिलिग रद होने पर भड़के अभ्यर्थी, बीडीओ आवास के सामने किया हंगामा

मधुबनी । मधेपुर में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के माध्यम से होने वाली काउंसिलिग स्थगित कर दी गई। आक्रोशित आवेदकों ने बीडीओ आवास के सामने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित अभ्यर्थी ड्यूटी पर तैनात पुलिस से भी उलझ पड़े। अभ्यर्थियों का कहना था कि बीडीओ अपने आवास से खुद निकलकर आए और कारण बताए, लेकिन बीडीओ अपने आवास से बाहर नहीं निकले। इसी बात का रोष था। हालांकि, इस बाबत नोटिस चस्पा दिया गया था। बता दें कि मधेपुर के 15 पंचायतों में 61 पदों पर बहाली के लिए (वर्ग एक से पांच) सोमवार को काउंसिलिग होनी थी। बीआरपी निर्मल कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दस पंचायतों के मेधा सूची में सही रुप से वेटेज नहीं जोड़ने के कारण आपत्ति जताई गई थी। जिसमें बकुआ, बांकी, बाथ, भरगामा, गढ़गांव, मटरस, तरडीहा, बरसाम, बसीपट्टी तथा महिषाम शामिल है। इन जगहों पर फ्रेश मेधा सूची बनाकर बहाली करने को कहा गया था। जो तत्काल संभव नहीं था। जबकि, शेष पांच पंचायत मधेपुर पूर्वी, पश्चिमी, भीठ-भगवानपुर, परवलपुर व द्वालख के पंचायत सचिव द्वारा मेधा सूची में त्रुटि को सही करने के लिए और समय की मांग की गई है। इन्हीं सब कारणों के चलते सभी 15 पंचायतों का काउंसलिग स्थगित कर दिया गया। बाद में कुछ स्थानीय शिक्षकों तथा पुलिस पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ। काउंसलिग की नई तिथि बाद में मुकर्रर की जाएगी। इस काउंसलिग के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसआई अजय कुमार प्रसाद, एएसआई मुरली पासवान, एएसआई फहीम खान, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। इधर, बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि सभी 15 पंचायत सचिवों से मेधा सूची में त्रुटि रहने के बाबत स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुन: सभी पंचायतों की मेधा सूची त्रुटि रहित बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमोदन के उपरांत पारदर्शिता पूर्वक बहाली की जाएगी।

chat bot
आपका साथी