सीमा पर 90 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ धराया धंधेबाज

मधुबनी। पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:10 PM (IST)
सीमा पर 90 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ धराया धंधेबाज
सीमा पर 90 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ धराया धंधेबाज

मधुबनी। पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान सीमा पर 90 बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी मो. सदाकत के रूप में बताई गई है। जानकारी देते हुए गंगौर कंपनी इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट मल्लू राम चौहान ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुप्त सूचना मिली कि एक धंधेबाज शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना मिलते ही पार्टी कमांडर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में कमांडर के अलावा एचसी सुनील कुमार, अनित कुमार व कांस्टेबल विजय कुमार शामिल थे। जवानों की टीम ने नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे धंधेबाज को सीमा के चार सौ मीटर अंदर हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि जब्त शराब व बाइक के साथ धंधेबाज को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, एसएसबी जवानों के द्वारा सीमा पर चौकसी बढ़ाने से भारत-नेपाल के बीच अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि एसएसबी अधिकारी के लिखित प्रतिवेदन पर गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेजने की तैयारी चल रही है।

पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान सीमा पर 90 बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाज की

chat bot
आपका साथी