व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, दुकान का स्टाफ सहित पांच गिरफ्तार

मधुबनी । मधुबनी शहर में वार्ड 14 स्थित जेपी कॉलोनी निवासी एवं व्यवसायी संजय कुमार मंडल के साथ बीते 23 अक्टूबर की रात घटी लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:58 PM (IST)
व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, दुकान का स्टाफ सहित पांच गिरफ्तार
व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश, दुकान का स्टाफ सहित पांच गिरफ्तार

मधुबनी । मधुबनी शहर में वार्ड 14 स्थित जेपी कॉलोनी निवासी एवं व्यवसायी संजय कुमार मंडल के साथ बीते 23 अक्टूबर की रात घटी लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। नगर थाना पुलिस ने इस लूटकांड में व्यवसायी संजय कुमार मंडल के दुकान का स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लूटकांड में प्रयुक्त चारपहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। व्यवसायी संजय कुमार मंडल से लूटी गई बाइक, नकदी और सोने का चेन भी पुलिस बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया है। नगर थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि व्यवसायी संजय कुमार मंडल अपने दुकान के स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा के साथ दरभंगा से दुकान का सामान खरीदकर वापस अपनी बाइक से मधुबनी लौट रहा था। रास्ते में लगभग सवा नौ बजे रात में भिठ्ठी मध्य विद्यालय के पास चारपहिया वाहन में सवार चार अपराधी रोककर मारपीट किया और पिस्टल के बल पर बाइक, सात हजार रुपये नकद एवं गले से एक भर वजन वाली सोने का चेन लूट लिया। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी संजय कुमार मंडल एवं उनके स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा का चारपहिया वाहन में बैठाकर मधुबनी हवाई अड्डा व रैयाम होते हुए दरभंगा एनएच पर ले जाकर धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया। इस संबंध में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिस कारण इस कांड का पर्दाफाश करना चुनौतीपूर्ण था।

उक्त लूटकांड का पर्दाफाश करने, कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने, लूटी गई नकदी, सोने का चेन, बाइक आदि बरामद करने के लिए सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि राजकेशर सिंह आदि को शामिल किया गया। गठित की गई विशेष टीम ने आसूचना संग्रह कर इस लूटकांड में शामिल अपराधी एवं व्यवसायी संजय कुमार मंडल के दुकान का स्टाफ व भच्छी उत्तरवारी टोल निवासी राजीव कुमार मिश्रा के साथ-साथ मधुबनी शहर के प्रगति नगर वार्ड नंबर-30 निवासी कन्हैया भारद्वाज, शंकर चौक वार्ड नंबर-06 निवासी सोनू कुमार, हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित सोठगांव के मूल निवासी एवं वर्तमान में कोतवाली चौक निवासी अभिशांत कुमार एवं रहिका थाना क्षेत्र के सेरमा निवासी व चारपहिया वाहन के चालक राजेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी इस लूटकांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। उक्त लूटकांड में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को चालक राजेश मंडल की निशानदेही पर वाहन मालिक के घर से बरामद कर लिया गया है। वहीं व्यवसायी संजय कुमार मंडल से लूटी गई बाइक, नकदी एवं सोने का चेन भी लुटेरों के पास से बरामद कर लिया गया है। लुटेरों का मोबाइल, पर्स आदि भी जब्त कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी