कटैया में टूटा डायवर्सन, चचरी पुल पर हो रही मनमानी उगाही

मधुबनी। एनएच104 में झलोन गांव के पास कटैया में डायवर्सन टूट जाने से लदनियां प्रखंड के कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
कटैया में टूटा डायवर्सन, चचरी पुल पर हो रही मनमानी उगाही
कटैया में टूटा डायवर्सन, चचरी पुल पर हो रही मनमानी उगाही

मधुबनी। एनएच104 में झलोन गांव के पास कटैया में डायवर्सन टूट जाने से लदनियां प्रखंड के कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। डायवर्सन टूट जाने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। इस बात को लेकर आमलोगों में विभागीय कार्यपालक अभियंता एवं एनएच सड़क सह पुल निर्माण कंपनी के प्रति आक्रोश है। इधर, कुछ लोगों ने डायवर्सन टूटने के साथ ही कटैया नदी में बांस बल्ले के सहारे चचरी पुल बनाकर नदी पार करने वालों से मनमानी उगाही शुरू कर दी है। जबकि, स्थानीय प्रशासन मूकदर्शन बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 104 सीमावर्ती क्षेत्र की मुख्य सड़क है। यह प्रखंड मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ती है। एक वर्ष पूर्व नदी पर पुल तो बन गया, लेकिन संपर्क पथ नहीं बन सका। ग्रामीणों का कहना है कि यदि संपर्क पथ बनने में विलंब था तो नदी में मजबूत डायवर्सन का निर्माण क्यों नहीं करवाया गया। जानकारी के अनुसार एनएच निर्माण कार्य पूरा होने तक सड़क रखरखाव एवं यातायात बहाल रखने की जिम्मेदारी एनएच निर्माण पर है। फिर कटैया और धौरी नदी पर पुल निर्माण कार्य पूरा होने तक बाढ़ व बारिश में नदी पार करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी