प्रभारी मंत्री के आगमन पर भाजपा ने किया अभिनंदन
मधुबनी। सूबे के कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला परिसदन जाकर मंत्री का अभिनंदन किया।
मधुबनी। सूबे के कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला परिसदन जाकर मंत्री का अभिनंदन किया। साथ में जिला के बाढ़ और ओलावृष्टि से प्रभावित प्रखंडो के सभी प्रभावित पंचायतों की सूची मंत्री को सौंपी। जिला अध्यक्ष ने मंत्री से आग्रह किया कि किसानों को वार्ड और ओलावृष्टि में हुई क्षति का मुआवजा शीघ्र मिले। साथ ही जहां-जहां यातायात बाढ़ की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, उसे शीघ्र ही ठीक कराया जाए। जिलाध्यक्ष ने मंत्री को जलजमाव की वजह से डेंगू, मलेरिया, फ्लू जैसी महामारी फैलने की आशंका के अवगत कराया। परिसदन में भाजपा जिला प्रभारी अशोक सहनी, जिला महामंत्री ज्योति नारायण मंडल, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल राज, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रभारी अमरनाथ प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार, विधानसभा प्रभारी बिनोद प्रसाद, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे।
---------------------------------