मधुबनी में पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ लोहा पुल के निकट उत्तर की ओर से आ रही पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनीपट्टी गांव के 21 वर्षीय घनश्याम राम के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 12:39 AM (IST)
मधुबनी में पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, मौत
मधुबनी में पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

मधुबनी । बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ लोहा पुल के निकट उत्तर की ओर से आ रही पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनीपट्टी गांव के 21 वर्षीय घनश्याम राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को बेनीपट्टी गांव के घनश्याम राम बाइक से अपने मित्र को बसैठा छोड़ ससुराल अबारी जा रहे थे। बसैठ के लोहा पुल के निकट बाइक से एक साइकिल सवार टकरा गया। उसी दौरान साहरघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना के बाद पिकअप वैन का चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़ फरार हो गया है। इस घटना में चानपुरा गांव के साइलकि सवार बालक अनिश कुमार राय जख्मी हुआ है। घटना के बाद लोहा पुल पर एक घंटे तक युवक का शव व बाइक पड़ा रहा है। मानवता शर्मशार होती रही, लेकिन किसी ने शव को नहीं उठाया। घटना के बाद मृतक के पर्स में आधार कार्ड सड़क पर पड़ा हुआ मिला जिससे युवक की पहचान हो सकी और उसी आधार पर मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक पुलिस भी वहां पहुंची। इसके बाद शव को उठाकर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे के मौत की खबर सुन पिता चन्दर राम की हालत खराब है। वे बार-बार बेहोश हो रहे हैं। घर में माता-पिता व पत्नी चित्कार लगा रही है। मृतक भाई में अकेला था। ड़ेढ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर का चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचते ही बुधवा की शाम आक्रोशित लोगों ने डॉ. लोहिया चौक के निकट सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पिकअप वैन के चालक की गिरफ्तारी व मृतक के स्वजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा की मांग कर रहे थे। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बीडीओ रवि रंजन, थानाध्यक्ष अरविद कुमार जाम स्थल पर पहुच कर लोगों को समझाने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी।

---------------------

chat bot
आपका साथी