नुक्कड़ सभा से किया जा रहा है जागरूक

मधुबनी। पंडौल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बिहार सरकार की योजनाओं से अवगत कराने व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा का पंचायतवार आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 11:13 PM (IST)
नुक्कड़ सभा से किया जा रहा है जागरूक
नुक्कड़ सभा से किया जा रहा है जागरूक

मधुबनी। पंडौल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बिहार सरकार की योजनाओं से अवगत कराने व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा का पंचायतवार आयोजन किया जा रहा है। महिला विकास निगम पटना व महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र सारण के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मधुबनी के पंडौल प्रखंड की सभी पंचायतों में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कला जत्था में शामिल कलाकारों के द्वारा सभी पंचायतों में घुमकर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराब बंदी व जल जीवन हरियाली कार्यक्रम पर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलाकारों का मनोबल उस वक्त बढ़ जाता है जब नुक्कड़ सभा को देखने बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला व पुरुष एकत्रित होकर उनकी प्रस्तुति पर तालियां बजा कर उनका सम्मान करते हैं। उक्त नुक्कड़ सभा की चहुंओर सराहना की जा रही है। एक ओर जहां वर्तमान में प्रशासनिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को वास्तविकता के धरातल पर उतारने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जन मानस के बीच इन संस्थाओं के द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरूकता फैलाया जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नुक्कड़ सभा में टीम लीडर मदन यादव, अजय मल्लिक, राधा रागनी, रूबी कुमारी, बिदु भारती, सदानंद यादव, निशा कुमारी, पवन यादव, अनिल, अमरदीप व दिनेश कुमार आदि कलाकार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी