मारपीट कर रुपये छीने

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में दो पक्षों में हुई झड़प कई घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से दो दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:28 PM (IST)
मारपीट कर रुपये छीने
मारपीट कर रुपये छीने

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में दो पक्षों में हुई झड़प कई घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से दो दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर अस्पताल मधुबनी में इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में दिलीप कुमार यादव ने दर्जन भर लोगों के विरूद्ध पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना की रात करीब 8 बजे मोहनपुर निवासी संजीव कुमार यादव ट्रैक्टर मिट्टी भराई का रुपया लेकर घर आ रहा था। सियाराम यादव घर के नजदीक पहुंचने पर पहले से घात लगाए गांव के ही सुरेश चंद्र यादव सहित दर्जन भर लोगों ने अपने हाथों में फरसा व डंडा लेकर उसे मारने पीटने के साथ उसके जेब में रखे 20 हजार रुपये छीन लिए। बीच बचाव करने आए दो लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़ कर आए, यह देख सभी वहां से भाग गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जख्मी हालत में पीड़ित के द्वारा पुलिस को दिए अपने बयान में 12 लोगों को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सियाराम यादव के बेटे सरोज कुमार ने भी इलाज के दौरान बयान देकर दर्जन भर लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अनुसार देर रात घर वापस आने के क्रम में बिंदेश्वर यादव व शिवनारायण यादव समेत अन्य नामजद अभियुक्तों ने रास्ते में घेर बुरी तरह मारपीट की।

chat bot
आपका साथी