कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

मधुबनी। लखनौर प्रखंड में बीते दो सप्ताह में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक से बढ़क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:26 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

मधुबनी। लखनौर प्रखंड में बीते दो सप्ताह में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक से बढ़कर 22 तक पहुंच गई है। दो पॉजिटिव मरीज रामपट्टी कोविड केयर सेंटर में तो दो अनुमंडल कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। अधिकारी रणनीति बनाने को लेकर बैठकें कर रहे हैं, लेकिन होम आईसोलेटेड मरीजों को देने के लिए पीएचसी लखनौर के पास दवा ही नहीं है। जी हां, फिलहाल यही सच है। इसका खुलासा शुक्रवार को बीडीओ द्वारा बुलाई गई स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में ही हुआ है। पीएचसी प्रभारी डॉ. दयाशंकर सिंह ने बीडीओ को जानकारी दी कि कोविड में दी जाने वाली दवा में पीएचसी के पास एमॉक्सीसीलीन, कैल्शियम तथा पारासिटामोल उपलब्ध है, लेकिन एजिथ्रोमाईसिन, मल्टीविटामिन्स, लीवोसिट्रीजीन एवं जिक टैबलेट नहीं है। इन दवाओं को कम से कम सात दिन पॉजिटीव मरीजों को दी जाती है। बीडीओ को बताया गया कि जिला को डिमांड भेजा गया है। जल्द ही दवा उपलब्ध हो जाएगी। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि किसी मरीज की तबियत खराब की जानकारी मिलने पर उसका सैंपलिग करें। पॉजिटीव होने पर होम क्वारंटाइन करें तथा उन्हें समुचित दवा दें और उसकी प्रतिदिन आशा, सेविका या अन्य स्त्रोत से मॉनिटरिग करें। जरूरत पड़ने पर तुरत अनुमंडल कोविड केयर सेंटर भेजने की व्यवस्था करें। बैठक में लोगों ने यह चिता भी व्यक्त की कि इस बार जिसे भी कोविड-19 पॉजिटीव आ रहा है, उसका स्वास्थ मात्र दो से तीन दिनों में ही ज्यादा गिर जा रहा है जो चिता का विषय है। बैठक में प्रखंड स्तर की क्वारंटाईन सेंटर बनाने पर विचार किया गया जिसमें धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय रूपौली, प्रोजेक्ट कन्या प्ल्स टू उच्च विद्यालय लखनौर एवं प्रखंड परिसर स्थित नया बीआरसी भवन को सूचीबद्ध किया गया है। बताया गया कि इसी में से एक को कोविड क्वारंटाईन सेंटर भविष्य में बनाया जाएगा। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि शारदानंद झा, उपप्रमुख चंद्रकांत मिश्र, डब्लूएचओ के आशीष कुमार, बीईओ दयानन्द सिंह, बीआरपी अखिलेश मिश्र, बीसी आलोक चौधरी, बीसीएम विक्रम कुमार, केयर इंडिया के सुमन कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी