दामोदरपुर में टूटा बछराजा नदी का डायवर्सन, यातायात ठप

मधुबनी । बेनीपट्टी से बनकट्टा होते हुए बिस्फी प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात ठप हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:46 PM (IST)
दामोदरपुर में टूटा बछराजा नदी का डायवर्सन, यातायात ठप
दामोदरपुर में टूटा बछराजा नदी का डायवर्सन, यातायात ठप

मधुबनी । बेनीपट्टी से बनकट्टा होते हुए बिस्फी प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश से दामोदरपुर गांव में बछराजा नदी में आए उफान के कारण बुधवार को नदी पर बना डायवर्सन टूटकर ध्वस्त हो गया। डायवर्सन पर नदी का पानी तेजी से बह रहा है। इससे इस पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इस डायवर्सन के टूटने से करीब एक दर्जन गांवों का यातायात प्रभावित हो गया है। बछराजा नदी में अचानक पानी आने से तेज धारा को डायवर्सन झेल नहीं पाया और ध्वस्त हो गया। डायवर्सन के टूटते ही वहां तीव्र वेग में नदी का पानी बहने लगा है। बछराजा नदी पर बने डायवर्सन के टूट जाने से स्थानीय लोगों के समक्ष यातायात का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। डायवर्सन टूट जाने व पानी बहने से बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर, बलिया, अंधरी, गंगुली, आहपुर, मानसिपट्टी, नवटोलिया, खसियाघाट सहित एक दर्जन गांवों का बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। वहीं, बिस्फी प्रखंड के तीसी, नरसाम, लोहरा सिबौल, परसौनी, रथौस, दमला, भैरवा, कठैला सहित कई गांवों का भी बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बता दें कि दामोदरपुर गांव में बछराजा नदी पर पुल निर्माण कम्पनी के द्वारा डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। यहा पुल निर्माणाधीन है। बुधवार को बछराजा नदी में अचानक पानी आ जाने से डायवर्सन टूट गया। इस डायवर्सन के टूटने से बेनीपट्टी व बिस्फी प्रखंड की करीब दो लाख की आबादी के प्रभावित होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी