जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 221

मधुबनी। कोरोना संक्रमित की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले वर्ष की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:50 PM (IST)
जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 221
जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 221

मधुबनी। कोरोना संक्रमित की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है। 23 अप्रैल को जिले में 185 नए मामलों के साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 1093 हो गई है। जिले के कई चिकित्सा कर्मी संक्रमित हो गए हैं। महामारी रोग विशेषज्ञ अनिल चक्रवर्ती ने बताया कि कोविड टीका लेने के बाद भी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ बार-बार हाथ धोने की आदत डालना होगा। 23 अप्रैल को जिले में 48 पर स्थलों 5139 लाभुकों टीकाकरण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया 23 अप्रैल को जिले में 48 स्थलों पर 5139 लाभुकों का टीकाकरण किया गया। जिले में अब तक 2 लाख 40 हजार 793 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से ऊपर 45 से 59 वर्ष के लोग शामिल है। जिले में सर्वाधिक संक्रमित 21 से 30 उम्र के 296 लोग जिले में कोरोना संक्रमितों में 0 से दस वर्ष के 21, 11 से 20 वर्ष के 118, 21 से 30 वर्ष के 296, 21 से 40 वर्ष के 185, 41 से 50 वर्ष के 149, 51 से 60 वर्ष के 114, 61 से 70 वर्ष के 51, 70 से ऊपर 23 लोग शामिल हैं। रहिका प्रखंड में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक 258, बनाए गए 38 माइक्रो कंटेंटमेंट जोन जिले में संक्रमित के आंकड़ा के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिले के रहिका प्रखंड में कुल संक्रमित की संख्या 258 पहुंच गई है। रहिका में 38 माइक्रो कंटेंटमेंट बनाए गए है। वहीं मधेपुर प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 125, कंटेंटमेंट जोन की संख्या 16, बेनीपट्टी प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 119, कंटेंटमेंट जोन की संख्या 37, राजनगर प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 94, कंटेंटमेंट जोन की संख्या 21, झंझारपुर प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 88, कंटेंटमेंट जोन की संख्या 16, खजौली प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 75, माइक्रो कंटेंटमेंट की संख्या 14, बिस्फी प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 55, माइक्रो कंटेंटमेंट की संख्या 20, फुलपरास प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 46, माइक्रो कंटेंटमेंट की संख्या चार, पंडौल प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 39, माइक्रो कंटेंटमेंट की संख्या पांच, लखनौर प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 37, एक्टिव माइक्रो कंटेंटमेंट की संख्या पांच, घोघरडीहा में प्रखंड में संक्रमित की संख्या 30, माइक्रो कंटेंटमेंट की संख्या आठ, मधवापुर में संक्रमितों की संख्या 24, कंटेंटमेंट जोन की संख्या चार, कलुआही में संक्रमित ओं की संख्या का 21, कंटेनमेंट जोन की संख्या दो, अंधराठाढ़ी में संक्रमितों की संख्या 17, एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या तीन, लौकही में संक्रमितो की संख्या 16 एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या दस, बाबूबरही में संक्रमितो की संख्या नौ, एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या चार, हरलाखी में संक्रमितो की संख्या आठ कंटेंटमेंट जोन की संख्या आठ, लदनियां में संक्रमितो की संख्या आठ एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या एक, लौकहा, खुटौना में संक्रमितो की संख्या आठ माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या दो, जयनगर में संक्रमितो की संख्या सात, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या दो, बासोपट्टी में संक्रमितो की संख्या चार, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या एक है।

chat bot
आपका साथी