लॉकडाउन बना ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के कमाई का जरिया

कोरोना के दूसरी लहर पर रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन निर्धारित अवधि सुबह 11 बजे तक शहर की दुकानें बंद हो रही हैं। हालांकि उसके बाद शांत वातावरण में सड़कों पर बाइक और ऑटो ई-रिक्शा फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:43 PM (IST)
लॉकडाउन बना ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के कमाई का जरिया
लॉकडाउन बना ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के कमाई का जरिया

मधुबनी । कोरोना के दूसरी लहर पर रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन निर्धारित अवधि सुबह 11 बजे तक शहर की दुकानें बंद हो रही हैं। हालांकि, उसके बाद शांत वातावरण में सड़कों पर बाइक और ऑटो, ई-रिक्शा फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के चलते बसों से यात्रा करने वालों की कमी से बसों का संचालन पूरी तरह ठप होने से बस स्टैंड में वीरानगी देखी गई। शहर में नियमित रूप से खुलने वाले दवा दुकानों पर सुबह से दोपहर तक ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।

-------------

ऑटो, ई-रिक्सा चालको वसूल रहे मनमाना किराया :

देश के विभिन्न हिस्सों से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए ऑटो, ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ रहा है। ऑटो व ई-रिक्शा चालक यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनमाना किराया वसूल रहे हैं। वहीं, औटो, ई-रिक्शा में कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी करते हुए सीट के अनुसार यात्रियों को बिठाया जा रहा है। इन ऑटो, ई-रिक्शा को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ऑटो, ई-रिक्शा पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए कोई सख्ती नहीं होने से शारीरिक दूरी के बगैर लोगों को यात्रा करना पड़ रहा है।

--------------

प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर उतर रहे करीब आठ सौ यात्री :

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य हिस्सों से प्रतिदिन मधुबनी रेलवे स्टेशन पर करीब आठ सौ यात्री उतरते हैं। इन यात्रियों को बगैर सैनिटाइज ऑटो, ई-रिक्शा के माध्यम से अपने घर की ओर रवाना होना पड़ रहा है। दिल्ली से यहां पहुंचे कई यात्रियों ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि ऑटो, ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने ढंग से भाड़ा वसूली तथा कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी कर अधिक यात्रियों को बिठाने पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए।

----------------

वर्तमान में इन गाड़ियों का नहीं हो रहा परिचालन :

- 55527 जयनगर-पटना फास्ट पैसेंजर।

- 15549 जयनगर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।

- 55514 जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी

- 55518 जयनगर-दरभंगा सवारी गाड़ी।

- 55520 जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी।

- 53042 जयनगर-हावड़ा सवारी गाड़ी।

- 75210 जयनगर-समस्तीपुर डीएमयू

----------------

वर्तमान में जयनगर से चलने वाली गाड़ियां :

- 05283 जानकी एक्सप्रेस जयनगर-मनिहारी

- 04673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर-अमृतसर

- 04649 सरयू जमुना एक्सप्रेस जयनगर-अमृतसर

- 03225 इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर-राजेंद्र नगर

- 01062 पवन एक्सप्रेस जयनगर-लोकमान्य टर्मिनल

- 03136 जयनगर-कोलकाता साप्ताहिक

- 03186 गंगासागर एक्सप्रेस जयनगर-सियालदह

- 02561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर-नई दिल्ली

- 05554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस

- 08606 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस

- 08420 जयनगर-पूरी एक्सप्रेस।

------------------

chat bot
आपका साथी