माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में संशोधन

मधुबनी। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सूबे को 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 12:38 AM (IST)
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में संशोधन
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में संशोधन

मधुबनी। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सूबे को 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ताकि, सूबे में कोरोना वारयस से होने वाले संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। लॉकडाउन अवधि में सार्वजनिक परिवहन सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिस कारण जिला परिषद एवं नगर निकाया द्वारा छठे चरण के तहत माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के नियोजन प्रक्रिया के लिए निर्धारित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने संशोधन कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अपने उप सचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की सुरक्षा की ²ष्टि से नियोजन कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के तहत अब जिला परिषद एवं नगर निकाय शिक्षक नियोजन इकाईयों के द्वारा अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन तीन अगस्त तक किया जाएगा। जबकि, नगर निकाय अर्थात नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा जिलास्तर पर काउंसिलिग के उपरांत पांच एवं छहअगस्त तक किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि छठे चरण के शिक्षक के नियोजन के क्रम में चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन पंचायत में स्थापित किए जाने वाले नए उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही माध्यमिक शिक्षक के पद पर किया जाए। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिदी एवं द्वितीय भाषा विषय में पूर्व से प्रकाशित रिक्ति के सापेक्ष ही पदस्थापन की कार्रवाई पर ही प्रभावी होगा।

chat bot
आपका साथी