अल्ट्रासाउंड संचालक व चिकित्सक पर प्राथमिकी, गलत रिपोर्ट देने का आरोप

मधुबनी। झंझारपुर थाना में निजी अल्ट्रासाउंड के संचालक एवं चिकित्सक को आरोपित करते हुए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 11:35 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड संचालक व चिकित्सक पर प्राथमिकी, गलत रिपोर्ट देने का आरोप
अल्ट्रासाउंड संचालक व चिकित्सक पर प्राथमिकी, गलत रिपोर्ट देने का आरोप

मधुबनी। झंझारपुर थाना में निजी अल्ट्रासाउंड के संचालक एवं चिकित्सक को आरोपित करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी 30 वर्षीया उजरा परवीन उर्फ रोजी परवीन ने झंझारपुर थाना में आवेदन देते हुए यहां के लंगड़ा चौक स्थित आकाश अल्ट्रासाउंड के संचालक व उसके चिकित्सक को आरोपित करते हुए जांच कार्य में कई तरह की अनियमिता का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि इस जांच घर में न तो चिकित्सक है और न ही महिला कर्मी। बगैर चिकित्सक के ही यहां जांच कर रिपोर्ट दे दिया जाता है। यह भी आरोप लगाया गया है कि जांच रिपोर्ट पर कथित रुप से चिकित्सक का जाली हस्ताक्षर कर मरीजों को रिपोर्ट दिया जाता है। उजरा परवीन ने बताया है कि उनकी तबियत खराब थी। चिकित्सक को दिखाने पर उनके द्वारा यूट्रस की समस्या बता कर अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा गया था। बीते पांच अप्रैल को उन्होंने आकाश अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में जांच कराई। दो बजे उन्हें जांच रिपोर्ट दी गई, जिसमें लीवर और गैस की समस्या बताई गई। चिकित्सक द्वारा बताए गए संभावित बिमारी से विपरीत रिपोर्ट आने पर अल्ट्रासाउंड के चिकित्सक से मिलना चाहा तो पता चला वे सुपौल में हैं। फिर उसके बाद एक महिला चिकित्सक के पास जाकर उस रिपोर्ट को दिखाया एवं अपना चेकअप कराया। महिला चिकित्सक के परामर्श पर दूसरे दिन झंझारपुर आरएस स्थित एक जांच घर में अपनी अल्ट्रासाउंड जांच करवाई। उस रिपोर्ट में युट्रस का समस्या बताया गया। आखिर दो दिनों की अल्ट्रॉसाउंड जांच में अलग-अलग रिपोर्ट का आना यहां के जांच घरों की सत्यता को उजागर करने के लिए काफी है। दूसरी ओर आवेदिका का यह भी आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के विरुद्ध आवेदन दिए जाने के एक माह बाद भी न तो जांच की गई और न ही कार्रवाई हुई। यह विभागीय मिलीभगत तो नहीं। इधर, आकाश अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने वाले चिकित्सक डॉ. एसएन देव का कहना है कि उस रिपोर्ट पर मेरा हस्ताक्षर नहीं है। क्योंकि उस दिन वे सुपौल में थे। वहीं, इस मामले में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने आवेदिका के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आकाश अल्ट्रासाउंड के संचालक से जबाब मांगे जाने की बात कही है। बताया कि जवाब नहीं दिया जाएगा तो कार्रवाई के लिए जिला को लिखा जाएगा। इस मामले में एसीएमओ डॉ. एसएस झा ने बताया कि आवेदिका के द्वारा सिविल सर्जन को आवेदन भेजा गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी