तीसरे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी : डीएम

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:00 AM (IST)
तीसरे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी : डीएम
तीसरे चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी : डीएम

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता में चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन की जाएगी। 21 अक्टूबर को स्क्रटनी और 23 अक्टूबर तक नाम वापसी ली जा सकती है। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरलाखी में 416, बेनीपट्टी में 440, खजौली में 433, बाबूबरही में 447, बिस्फी में 483 और लौकहा में 493 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि तृतीय चरण में छह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव मतदान के लिए जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज और देव नारायण यादव कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल 379 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके लिए 31 एफएसटी 31 एसएसटी का गठन किया गया है। कुल 25 चेकपोस्ट की स्थापना की गई है। आदर्श एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कुल 15 कंपनी एरिया डोमिनेशन के लिए भेजी गई है। इन कंपनियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। 5140 बॉउड डाउन की कार्रवाई की गई है। जिले में वाहन चेकिग के दौरान 20 लाख 20 हजार 800 रुपए जुर्माना की वसूली की गई है। अबतक 36 हजार 338 लीटर लीटर शराब जब्त की गई है। सीसीए के अंतर्गत 108 प्रस्ताव के विरुद्ध 29 प्रस्ताव पर आदेश पारित किया गया है। डीएम ने बताया कि झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दायर किया गया है। जिसमें भाजपा के नीतीश मिश्रा, सीपीआई के राम नारायण यादव, अभयकांत मिश्रा निर्दलीय, राकेश कुमार यादव निर्दलीय, वीरेंद्र कुमार चौधरी आरएलएसपी के शामिल हैं। वहीं, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में विजय कुमार और गुलजार देवी ने निर्दलीय नामांकन किया है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक अभ्यर्थी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के शिव शंकर पासवान ने नामांकन किया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी