ओडीएफ घोषित वार्ड में भी सभी परिवारों के पास शौचालय नहीं

बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के डामू पंचायत के वार्ड संख्या-14 को एक वर्ष पूर्व खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:28 PM (IST)
ओडीएफ घोषित वार्ड में भी सभी परिवारों के पास शौचालय नहीं
ओडीएफ घोषित वार्ड में भी सभी परिवारों के पास शौचालय नहीं

मधुबनी। बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के डामू पंचायत के वार्ड संख्या-14 को एक वर्ष पूर्व खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था। हालांकि इस वार्ड में खुले में 250 शौचालय बनाने का लक्ष्य था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी 150 शौचालय का ही निर्माण हो सका है। इतना ही नहीं अब तक इस वार्ड के केवल 14 लाभुकों को ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया गया है। इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया ने की है। इस संबंध में वार्ड सदस्य मो. मुफीद अंसारी ने बताया कि ब्याज पर रुपये लेकर शौचालय का निर्माण करवाया लेकिन प्रोत्साहन राशि के लिए टकटकी लगाने को ही अब तक मजबूर होना पड़ रहा है। प्रोत्साहन राशि कब तक मिलेगी, इस संबंध में बीडीओ संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं।

स्थानीय मो. अब्बास अंसारी ने का कहना है कि शौचालय निर्माण कराने के बाद भी प्रोत्साहन राशि के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं मो. मुर्तजा अंसारी ने बताया कि अभी तक भी काफी लोगों का जिओ टैग नहीं हुआ है और इस कार्य के लिए नाजायज राशि की मांग की जाती है। डामू पंचायत के मुखिया अनिसुल अंसारी का कहना है कि इस कार्य के प्रति विभागीय प्रशासन उदासीन है। वहीं बासोपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ¨सह ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण जवाबदेही से किया जा रहा है। हर हाल में लक्ष्य को हासिल करके रहेंगे। जिनको प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है, उन्हें शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी