स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट, चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच होगा झंडोत्तोलन

मधुबनी। स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:27 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट, चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच होगा झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट, चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच होगा झंडोत्तोलन

मधुबनी। स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कर्मियों, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। खासकर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी एवं गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि इस बार कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह बदले-बदले अंदाज में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में भीड़-भाड़ नहीं जुटे, इसके लिए इस बार जिला प्रशासन ने ई-कार्ड के माध्यम से कुछ चुनिदा व्यक्तियों को आमंत्रण भेजा है। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिले में पुलिस केंद्र में आयोजित की जाएगी। मुख्य समारोह में मंच संचालन राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेन्द्र यादव करेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित नहीं किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी मैच का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। झांकियां भी नहीं निकाली जाएगी। वहीं, जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी से मनाया जाएगा। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों एवं शिक्षण कार्यालयों में झंडोत्तोलन तो जाएगा, लेकिन शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी।झंडोत्तोलन समारेाह में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं आमलोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है। न तो झांकियां निकाली जाएगी और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी का ही आयोजन किया जाएगा। कला-कौशल संबंधी प्रदर्शनी भी आयोजित नहीं की जाएगी। एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के पैरेड हेतु जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के कैडेट को शामिल नहीं किया जाएगा। झंडोत्तोलन के समय उपस्थित रहने वाले पदाधिकारी, कर्मी, शिक्षक-महिला शिक्षक अनिवार्य रुप से सेनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिग, फिजिकल डिस्टेंसिग एवं मास्क का उपयोग करना होगा।

-------------

किस स्थान पर कितने बजे झंडोत्तोलन :

- मुख्य समारोह स्थल पुलिस केंद्र, मधुबनी - सुबह 9.00 बजे। - समाहरणालय- सुबह 9.40 बजे। - सदर अनुमंडल कार्यालय- सुबह 9.55 बजे। - उप विकास आयुक्त कार्यालय- सुबह 10 बजे। - जिला परिषद कार्यालय-सुबह 10.05 बजे।

- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का जिला शाखा, मधुबनी कार्यालय-सुबह 10.15 बजे।

- नगर थाना - सुबह 10.30 बजे

chat bot
आपका साथी