पार्षदों के बाद सफाई कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मधुबनी। फिलहाल नगर परिषद कार्यालय का समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आए दिन किसी न किसी मसला को लेकर नगर नरिषद कार्यालय का माहौल गर्म रह रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 11:29 PM (IST)
पार्षदों के बाद सफाई कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पार्षदों के बाद सफाई कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मधुबनी। फिलहाल नगर परिषद कार्यालय का समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आए दिन किसी न किसी मसला को लेकर नगर नरिषद कार्यालय का माहौल गर्म रह रहा है। शुक्रवार दोपहर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी के कक्ष में कुछ समय के लिए शोरगुल का माहौल बना रहा। कक्ष में पहुंचे बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद इकाई के सचिव मोहन मंडल कर्मियों के करीब दस माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन भी दिया गया। इसमें बताया गया है कि नगर परिषद के कार्यालय व सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान दस माह से लंबित है। वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो तीन जनवरी के बाद से कार्य का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा का मानदेय भी दस माह से लंबित है। सिटी मैनेजर ने बताया कि आवंटन रहने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मानदेय भुगतान के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कई दफे आवेदन भी दिया है। शहर की सफाई कार्य देख रहे सिटी मैनेजर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के राशि का ससमय भुगतान नहीं होने से कर्मियों में असंतोष बढ़ रहा है। मालूम हो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यशैली से नाराज पांच वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दिया गया। कर्मियों के वेतन भुगतान के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कर्मियों के मांग पर गौर करते हुए शीघ्र ही समुचित निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी