सरकारी योजनाओं में धांधली की जांच करे प्रशासन

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना एवं हर घर नल से जल व पीएम आवास योजना तथा शौचालय प्रोत्साहन राशि में बरती जा रही अनियमितता की जांच शीघ्र नहीं हुई तो बाध्य होकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना व अनशन करने पर मजबूर होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:34 PM (IST)
सरकारी योजनाओं में धांधली की जांच करे प्रशासन
सरकारी योजनाओं में धांधली की जांच करे प्रशासन

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना एवं हर घर नल से जल व पीएम आवास योजना तथा शौचालय प्रोत्साहन राशि में बरती जा रही अनियमितता की जांच शीघ्र नहीं हुई तो बाध्य होकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना व अनशन करने पर मजबूर होंगे। ये बातें जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड में सीएम सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल से जल के क्रियान्वयन में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है साथ ही तीन वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी नल से जल की आपूíत नहीं हो रही है। नल जल योजना में भारी धांधली बरती जा रही है। शौचालय प्रोत्साहन राशि तथा पीएम आवास योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली बरते जाने का शिकायत बीडीओ, डीएम से की हूं। बेनीपट्टी प्रखंड के सभी पंचायतो एवं मेरे क्षेत्र संख्या पांच के बररी, विशनपुर, शाहपुर, बसैठ, मेघवन एवं पाली में शौचालय प्रोत्साहन की राशि जीओ टैग होने के महीने बीत जाने के बाद भी खाते में राशि नहीं आ रही है। एक ओर जहां शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि भुगतान में लाभुकों को परेशान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित लाभुकों को अकारण विलंब कर दलालों के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। नल जल की राशि वार्ड क्रियान्वयन के खाते पर नहीं भेजा जा रहा है। बार-बार लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत के बावजूद भी इसपर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी