लिखिया के दो दिवसीय कार्यक्रम में 655 पेंटिग कलाकारों ने लिया भाग

मधुबनी। शहर के टाउन क्लब फील्ड में लिखिया पेंटिग प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। पहले दिन 655 प्रतिभगियों ने मिथिला पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:10 AM (IST)
लिखिया के दो दिवसीय कार्यक्रम में 655 पेंटिग कलाकारों ने लिया भाग
लिखिया के दो दिवसीय कार्यक्रम में 655 पेंटिग कलाकारों ने लिया भाग

मधुबनी। शहर के टाउन क्लब फील्ड में लिखिया पेंटिग प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। पहले दिन 655 प्रतिभगियों ने मिथिला पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न गांवों से विभिन्न आयु वर्ग के स्त्री पुरुष कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में किसी भी प्रतिभागियों से कोई शुल्क नहीं लिया गया और ना ही इन्हें पहले से की कोई तय विषय पर पेंटिग बनाने का निर्देश दिया गया था। यह मिथिला पेंटिग कलाकारों का यह विशाल समागम था। सभी कलाकार जमीन पर बैठ कर मिथिला के पारंपरिक चित्र के साथ साथ आधुनिक एवं वैज्ञानिक विषयों को ले कर चित्र बनाए। आयोजक क्राफ्ट वाला एवं राज्य विकास फाउंडेशन के बैनर तले होने वाले इस आयोजन के आखरी दिन श्रेष्ठ दो प्रतियोगी को 50,000 रुपये का चानो देवी सम्मान पुरस्कार एवं 35000 रुपये का रौदी पासवान सम्मान पुरस्कार दिया जाएगा । निर्णायक मंडल द्वारा चयनित अन्य कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश झा ने बताया कि मधुबनी क्षेत्र के कलाकारों को बड़ा मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मिथिला चित्रकला के बाजार पर कुछ खास लोगों ने आधिपत्य बना रखा है। इसे तोड़ने की जरूरत है। आयोजन को सफल बनाने में सुमन सिंह, षष्ठीनाथ झा, अजित आजाद, सोनू निशांत, रानी झा, कल्पना सिंह, मुकुंद झा, मुकुंद माधव, विजय घनश्याम आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी