हरलाखी में अंतिम दिन 520 नामांकन, दिनभर जुटे रहे अभ्यर्थी व समर्थक

मधुबनी । प्रखंड अंतर्गत आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की शाम शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया को संपन्न किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:47 PM (IST)
हरलाखी में अंतिम दिन 520 नामांकन, दिनभर जुटे रहे अभ्यर्थी व समर्थक
हरलाखी में अंतिम दिन 520 नामांकन, दिनभर जुटे रहे अभ्यर्थी व समर्थक

मधुबनी । प्रखंड अंतर्गत आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की शाम शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया को संपन्न किया गया। नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए कुल 520 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया है। मुखिया पद पर 46 अभ्यर्थी ने अपना पर्चा भरा है। इसमें 21 महिला व 25 पुरुष शामिल है। पंचायत समिति पद के लिए 15 महिला व 30 पुरुष सहित 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। सरपंच पद के लिए 13 महिला व 10 पुरुषों समेत 23 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। वार्ड सदस्य पद के लिए 129 महिला व 118 पुरुष समेत 247 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। वहीं, वार्ड पंच के लिए 101 महिला व 58 पुरुष समेत 159 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इधर, पांच दिनों में कुल 2057 लोगों ने अपना पर्चा भरा है। इसमें मुखिया पद के लिए कुल 156 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया है। इसमें 76 महिला व 80 पुरुष शामिल है। पंसस पद के लिए कुल 163 जिसमें 65 महिला व 98 पुरुष शामिल हैं। सरपंच पंच के लिए कुल 110 में 44 महिला व 66 पुरुष शामिल है। वार्ड सदस्य के लिए कुल 1114 अभ्यर्थियों में 545 महिला व 569 पुरुष शामिल है। वार्ड पंच के लिए कुल 514 अभ्यर्थियों में 284 महिला व 229 पुरुष शामिल है। वहीं, नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अभ्यर्थियों एवं समर्थकों की भीड़ को देखते हुए आरओ सह बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, एएसआई रामप्रवेश प्रसाद सहित दर्जनों एसएसबी जवान व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी