सोनई गांव से 38 बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार व दूसरा फरार

खिरहर थाना पुलिस ने सोनई गांव में दो घरों में छापेमारी कर 38 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को जहां शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता मिली वहीं दूसरा धंधेबाज फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:13 AM (IST)
सोनई गांव से 38 बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार व दूसरा फरार
सोनई गांव से 38 बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार व दूसरा फरार

मधुबनी । खिरहर थाना पुलिस ने सोनई गांव में दो घरों में छापेमारी कर 38 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को जहां शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता मिली वहीं दूसरा धंधेबाज फरार हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोनई गांव में दो व्यक्ति अपने घर में शराब रखकर बेचने का काम करता है। यह सूचना मिलते ही थाना के एएसआई धर्मदेव सिंह यादव पुलिस बल के साथ सोनई गांव पहुंचकर बारी-बारी से दोनों घरों में छापेमारी किया। छापेमारी में एक घर से 23 बोतल विदेशी शराब के साथ गृहस्वामी व शराब धंधेबाज मंटू कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे घर के छापेमारी में 15 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। जबकि पुलिस को देखकर गृहस्वामी व धंधेबाज बजरंगी शुक्ला मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों कार्रवाई में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार एक धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पत्नी ने शराबी पति को किया पुलिस के हवाले

पंडौल(मधुबनी) : एक पत्नी ने अपने नशेबाज पति के रवैये से आजिज होकर उसे जेल की हवा खिलाने को विवश हो गई। पति अक्सर शराब पीकर घर में गाली-गलौज व मारपीट करता था। पति के इस हरकत से तंग होकर पत्नी ने नशेड़ी पति को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला बिहनगर गांव का है। पंडौल थाना क्षेत्र के बिहनगर निवासी सुशील झा का पुत्र शंभूनाथ झा शाम में शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और स्वजनों को गाली-गलौच देते हुए पत्नी को बुरी तरह मारने पीटने लगे। इस बीच पत्नी आभा देवी ने घटना की सूचना पंडौल थानाध्यक्ष शंकर शरण दास को दिया। सूचना मिलते ही एएसआई अरुण कुमार सशस्त्र पुलिस बल के संग घटनास्थल पर पहुंच नशे में धुत व्यक्ति को गिरफ्तार कर पंडौल पीएचसी लाया। जहां मेडिकल जांचोपरांत शराब सेवन की पुष्टि हुई। उक्त व्यक्ति की पत्नी आशा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर

उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी