ग्रामीण कार्य विभाग लकवाग्रस्त: किशोर

मधुबनी, संस : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास की दा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 07:32 PM (IST)
ग्रामीण कार्य विभाग लकवाग्रस्त: किशोर

मधुबनी, संस : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास की दावा कर रही लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग की उदासीनता के कारण जिले की सड़क व्यवस्था काफी जर्जर बन चूकी है। ग्रामीण कार्य विभाग लकवाग्रस्त होने से पंडौल के गंधवारी से छतवन बाजार की मुख्य सड़क जो मधुबनी-दरभंगा जिला को जोरती है का मरम्मत कार्य अब तक पूरा नही हो सका है। वे शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री झा ने कहा कि केटौला चौक से कजियाना मुख्य ़मुख्य सड़क तक , अकशपुरा से बेलाम पुल तक ,स्टेडियम रोड से भच्छी तक,हरिपुर चौक से अनंदह -मेघौल से भवानीपुर,मधुबनी राम चौक से ककना तक की सड़क की हालत पूरी तरह जर्जर बनी हुई है। ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यालय से सटे सड़कों का देखभाल व रखरखाव पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। विभाग द्वारा निमार्ण कराये जा रहे सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराया जाना चाहिए। श्री झा ने कहा कि मधेपुरा के राजकीयकृत मध्य विद्यालय भवन का निमार्ण कार्य वर्षो से अधूरा है जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। मौके पर विपिन कुमार झा,मंसूर आलम, इरफान,अनिसूर रहमान , केदार झा, प्रेम कुमार झा,उमेश राम, मिथिलेश पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी