विद्यालय में शत प्रतिशत हो बच्चों की उपस्थिति

मधुबनी। संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय बेनीपट्टी के सभागार में संकुल स्तरीय प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:51 PM (IST)
विद्यालय में शत प्रतिशत हो बच्चों की उपस्थिति
विद्यालय में शत प्रतिशत हो बच्चों की उपस्थिति

मधुबनी। संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय बेनीपट्टी के सभागार में संकुल स्तरीय प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह के तृतीय सोमवार एवं मंगलवार को बैठक निर्धारित की गई है। बैठक में संकुल समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने फिट इंडिया वीक कार्यक्रम विद्यालयों में 23 नवंबर तक चलाए जाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन व्यवस्था, मैन्यू के अनुसार एमडीएम की संचालन, साफ-सफाई, शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सहित विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई। संकुल स्तरीय विद्यालयों में मंगलवार को टेंपटिग ट्यूजडे, 20 को विअर वेडनेस डे, 21 को थर्सडे टीमवर्क, 22 को फ्राइडे फिटनेस वीक, 23 को स्पोटियर सटरडे कार्यक्रम किया जाना है। बैठक में स्पो‌र्ट्रर्स एवं फिजीकल योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहुंचने एवं शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने, बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार किए जाने पर भी बल दिया गया। बैठक में रवीन्द्र नाथ झा, मिली कुमारी, विभा कुमारी, अनिल कुमार झा, सोनी कुमारी, किरण कुमारी, मो. शमीम अहमद, देवचन्द्र साफी, रिजवान अहमद, रेखा यादव, प्रियंका प्रभा, पुनित झा, मो. सालीम, रम्मी कुमारी, आशा भारती आदि शिक्षकों ने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी