बिछड़े को करेंगे याद, कोरोना पीड़ितों के स्वस्थ होने की है कामना

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण ने जो तबाही मचाई इससे सभी वाकिफ हैं। हमसे अपने बिछुड़ गए। यह वह दौर रहा जब हर कोई मजबूर था। यह ऐसी परिस्थिति थी कि लोग अपने जानने वालों को श्रद्धाजंलि तक तक नहीं दे पाए। दैनिक जागरण ने इसी के मद्देनजर सर्व धर्म प्रार्थना की पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:03 AM (IST)
बिछड़े को करेंगे याद, कोरोना पीड़ितों के स्वस्थ होने की है कामना
बिछड़े को करेंगे याद, कोरोना पीड़ितों के स्वस्थ होने की है कामना

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण ने जो तबाही मचाई, इससे सभी वाकिफ हैं। हमसे अपने बिछुड़ गए। यह वह दौर रहा, जब हर कोई मजबूर था। यह ऐसी परिस्थिति थी कि लोग अपने जानने वालों को श्रद्धाजंलि तक तक नहीं दे पाए। दैनिक जागरण ने इसी के मद्देनजर सर्व धर्म प्रार्थना की पहल की है। ताकि हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करे जो अब अपने बीच नहीं हैं। साथ ही कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना सभा होनी है। इस आयोजन में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शारीरिक दूरी और मास्क जरूरी है। दोनों प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोग श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना में भाग लेंगे। कार्यक्रम 14 जून को दिन के 11 बजे होगा। तय समय पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान जो जिस जगह रहेंगे, उसी जगह रुककर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। पहली कड़ी में धर्म गुरु और समाजिक लोगों द्वारा अपील की गई। दूसरी कड़ी में गांव में लोगों ने बैठक की। लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। वहीं, लोगों ने कहा कि जागरण की इस पहल के बारे में अन्य लोगों को जागरूक कर प्रेरित करेंगे। लगातार लोग आगे आ रहे हैं। वहीं, स्थानीय अधिकारियों की अपील भी सामने आई है। शुक्रवार को खाड़ा गांव में लोगो ने बैठक कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया। अन्य लोगों से भी कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई।

कोट कोरोना काल सबसे बुरा रहा है। इससे लगभग लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग वैक्सीन जरूर लें। दैनिक जागरण का सर्वधर्म प्रार्थना सभा सराहनीय प्रयास है। लोगों को इस कार्यक्रम में जरूर भाग लेना चाहिए। - प्रभात केसरी, बीडीओ, उदाकिशुनगंज

-------------

कोरोना संक्रमण ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। सच में यह भयावह रहा। संक्रमण की वजह से लोगों की जान चली गई। कई लोग इलाज, हिम्मत और हौसले के दम पर संक्रमण से मुक्ति पाई। ऐसे में दैनिक जागरण का सर्वधर्म प्रार्थना सभा अनुकरणीय है। हमारी अपील है कि लोग इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें। -विजय कुमार राय, सीओ,

उदाकिशुनगंज --------

कोरोना संक्रमण के कारण लोग परेशान रहे। इस वजह से कई लोगों की जान चली गई। कई लोग संक्रमित हुए और बाद में ठीक भी हुए। दैनिक जागरण की प्रार्थना सभा बेहतर कदम है। लोग इसमें जरूर भाग लें। -निशा कुमारी, सीडीपीओ, उदाकिशुनगंज

निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण ने तबाही मचाई। इससे कई जगहों पर लोगों की जान चली गई। बहुत लोग ठीक हुए, जो लोग कोरोना संक्रमण के कारण इस दुनियां में नहीं रहे। उनके प्रति मेरी श्रद्धांजलि। दैनिक जागरण की जो श्रद्धांजलि सभा है। उनके प्रति आभार है। लोगों को कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। -डॉ. इंद्रभूषण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज

chat bot
आपका साथी