ग्रामीण चिकित्सक वैक्सीन लगाने के लिए करेंगे प्रेरित

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया। ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई। यह बताया गया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लोगों की मदद कैसे करें। वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों को प्रेरित करने को कहा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:05 AM (IST)
ग्रामीण चिकित्सक वैक्सीन लगाने के लिए करेंगे प्रेरित
ग्रामीण चिकित्सक वैक्सीन लगाने के लिए करेंगे प्रेरित

ग्रामीण चिकित्सक वैक्सीन लगाने के लिए करेंगे प्रेरित

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया। ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई। यह बताया गया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लोगों की मदद कैसे करें। वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों को प्रेरित करने को कहा गया।

प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है। इस समय वैक्सीन का कार्यक्रम चल रहा है। यद्यपि दुखद बात है कि कई लोग वैक्सीन लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीन जरूरी है। यह बात हर किसी को समझना जरूरी होगा। इसके लिए ग्रामीण चिकित्सकों को चाहिए कि वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करें। लोगों को बताएं कि वैक्सीन क्यों जरूरी है। इसमें 45 से 60 वर्ष तक आयु वालों के लिए वैक्सीन खासतौर पर जरूरी है। खासकर ऐसे लोगों को समझाना जरूरी है। वहीं कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर मरीज को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। अस्पताल में पूरी जांच के बाद यह तय होगा कि व्यक्ति को होम आइशोलेशन में रखा जाए या अस्पताल में बने वार्डो में शिफ्ट किया जाए। कोरोना संक्रमण होने के लक्षण की भी जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमित संभावित मरीज की पहचान कैसे की जाए। इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर ग्रामीण चिकित्सक संघ के कसीर उद्दीन, डॉ. इंद्रभूषण कुमार, बीएचएम संजीव कुमार वर्मा, बीसीएम मनोज कुमार आदि मौजूद थे। जीविका दीदियों ने टीकाकरण के लिए चलाया जागरूकता अभियान

मधेपुरा। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों व टोले मोहल्लों में जीविका दीदियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गांव में रहने वाले लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका की जरूरत को लेकर लोगों को बताया। वहीं महामारी में स्वयं और आसपास को सुरक्षित रखने के लिए स्वयं और दूसरे को भी वैक्सीन लेने के लिए के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान प्रखंड परियोजना प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि प्रखंड के जीविका दीदियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक नितेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक लवली कुमारी, अमन कुमार, प्रियांशु , ब्राह्मी, गोविद, मोनी कुमारी, रेखा कुमारी, कैडर बिभाष, सियाशरण, मनोज पटेल, इंदु कुमारी, शबनम कुमारी, संतोष, विकाश, कई सामुदायिक उत्प्रेरक के अलावा समूह के सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी