उदाकिशुनगंज में 15 केंद्रों पर 1368 लोगों को दी गई वैक्सीन

मधेपुरा। वैक्सीन को लेकर अधिकारियों की पहल काम आ रही है। अब लोग वैक्सीन को लेकर आगे आ रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर वैक्सीन लगाने का काम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:26 AM (IST)
उदाकिशुनगंज में 15 केंद्रों पर 1368 लोगों को दी गई वैक्सीन
उदाकिशुनगंज में 15 केंद्रों पर 1368 लोगों को दी गई वैक्सीन

उदाकिशुनगंज में 15 केंद्रों पर 1368 लोगों को दी गई वैक्सीन

मधेपुरा। वैक्सीन को लेकर अधिकारियों की पहल काम आ रही है। अब लोग वैक्सीन को लेकर आगे आ रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर वैक्सीन लगाने का काम जारी है। इस कड़ी में बुधवार को कई गांव में वैक्सीन कार्यक्रम हुआ। प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में लोगों का उत्साह दिख रहा है। टीकाकरण के क्रम में बुधवार को भी बड़ी संख्या में 18 से 44 आयु वर्ग वालों के साथ साथ 45 से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हुआ। प्रखंड के 15 टीकाकरण केंद्रों पर सत्र आयोजित हुआ। यहां 1206 युवाओं समेत 1368 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। बताया जाता है कि गांव स्तर पर बने बूथों पर टीकाकरण कार्य के लिए लोग अब सामने आने लगे हैं। जहां बनाए गए बूथों पर पहुंचे लोगों को क्रमवार टीका लगाया गया। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र कुल 2300 को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। सुबह 10 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलता रहा। यहां पर 18 से 44 साल वालों को लक्ष्य के अनुसार टीका लगाया गया। वहीं टीका केंद्र का निरक्षण के दौरान बीडीओ प्रभात केशरी ने लोगों से अपील की। जबकि डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि कोरोना काल में जिदगी बचाने की चुनौती के बीच वैक्सीन हथियार है। वैक्सीन से प्रतिरक्षित लोगों में गंभीर संक्रमण की आशंका काफी कम है। टीका लगवाने से कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर में एंटीबॉडी तैयार होती है। मालूम हो कि टिका एक्सप्रेस के द्वारा मुख्यालय स्थित बुनियादी केंद्र, एसबीजेएस हाई स्कूल, मध्य विद्यायल शेखपुर चमन, मध्य विद्यालय लश्करी, कन्या मध्य विद्यालय मुरली चंदवा, पंचायत भवन सिगारपुर, एपीएससी खाड़ा, बुधमा, लक्ष्मीपुर, मध्य विद्यालय कुमारपुर, बीड़ी रणपाल, मधुबन, बिहार सरकार भवन गोपालपुर, आनंदपुरा के केंद्रों पर लोगों ने टीका लगवाया। मौके पर एएनएम सीमा सत्यभामा, मीना कुमारी, रूपा कुमारी, सबिता कुमारी, मधु कुमारी, मीरा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी