कटिहार को हरा खगड़िया सेमीफाइनल में

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल मैदान पर स्टार बॉयज क्रिकेट क्लब के द्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:15 AM (IST)
कटिहार को हरा खगड़िया सेमीफाइनल में
कटिहार को हरा खगड़िया सेमीफाइनल में

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल मैदान पर स्टार बॉयज क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लगी मैच में कटिहार को हरा खगड़िया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे लीग मैच का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संचालक राजेश कुमार एवं वार्डेन श्वेता भारती ने गेंद खेलकर किया। मैच में टॉस जीतकर कटिहार के कप्तान बबलू ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार की टीम ने खगड़िया के ब्रजेश की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 17 वें ओवर में 113 रनों पर सिमट गई। मैच में कटिहार की ओर से दिलकश ने छह चौके एवं दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन एवं दो चौके व दो छक्के की मदद से आरिफ ने 31 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में खगड़िया के ब्रजेश ने छह, सजन, कार्तिक, मोनू एवं अबुल ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम ने महज 13 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें खगड़िया की ओर से अफसाद ने पांच चौकों की मदद से 28, गोलू ने तीन चौके व दो छक्के की मदद से 28, लवकुश ने 21 एवं ब्रजेश ने तीन छक्कों की सहायता से 19 रन बटोरे। वहीं गेंदबाजी में कटिहार की ओर से मुकेश भारती ने दो, भवानी, रौशन एवं पवन ने एक-एक विकेट हासलि किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रजेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में आशीष राय, सुरज कुशवाहा, कमेंट्री ई. सुरेन्द्र,यासिर हमीद, मोहन प्यारे, इब्राहीम एवं स्कोरिग अमित कुमार व शांतनु कुमार ने किया मौके पर कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका शिप्रा कुमारी, भारती कुमारी, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सहनी, आलोक राज, आलोक कुशवाहा, इन्द्रदेव कुमार, नारायण चौधरी, विलास शर्मा, गौरव राय सहित अन्य मौजूद थे।

---------------------------------

chat bot
आपका साथी