स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी महिलाएं

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को सिलाई-कट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:41 PM (IST)
स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी महिलाएं
स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी महिलाएं

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को 30 दिनों का प्रशिक्षण देने के बाद अंतिम दिन शुक्रवार को सभी 20 प्रशिक्षियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। सभी को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार के हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए है। इसलिए आप सभी अपना अपना स्वरोजगार स्थापित कर जीविका को आगे बढ़ाने का काम करें। रोजगार शुरू करने से आपकी आमदनी बढ़ेगी। इससे आपका परिवार सुखी होगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि रोजगार महिलाओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण देने का कार्य संस्थान के द्वारा अप्रैल माह में शुरू किया गया था। परंतु कोविड 19 संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार द्वारा लाकडाउन की घोषणा करने के कारण प्रशिक्षण का कार्य रोक दिया गया था। प्रशिक्षण का कार्य दोबारा 10 जुलाई से शुरू कर 30 जुलाई को समाप्त किया गया। प्रशिक्षक शीला कुमारी के द्वारा प्रशिक्षुओं को सधारण व फेंसी ब्लाउज, पेटीकोट, सलवार, नाइट सूट, अनारकली सूट, पटयाला सूट, स्कूल यूनीफोर्म सिलाई व कटाई का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षक के द्वारा उधिमिता विकास, सफल उद्यमी के गुण, प्रभावशाली संवाद के तरीके, समय प्रबंधन, समस्या समाधान के तरीके, बाजार सर्वेक्षण, बाजार प्रबंधन, बैंकिग सुविधा आदि की भी जानकारी दी गई। मौके पर एलडीएम आरके बैठा, एसबीआइ आरसेटी के सुधीर कुमार झा, लोकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी