अपहृत अभियंता को पुलिस ने शहर से ही कराया मुक्त

मधेपुरा। जिले में नल जल योजना का काम करा रहे हैदराबाद की कंपनी मिट इनभारामेंट प्राइवेट लिमिटेड के अभियंता आंध्रप्रदेश विजयवाड़ा निवासी डीदेवी अभिषेक का सोमवार को सिंहेश्वर पीएचडी कार्यालय के समीप से स्कार्पियो सहित अपहरण कर लिया गया। अपहरण की सूचना आंध्रप्रदेश से पुलिस को मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:55 PM (IST)
अपहृत अभियंता को पुलिस ने शहर से ही कराया मुक्त
अपहृत अभियंता को पुलिस ने शहर से ही कराया मुक्त

मधेपुरा। जिले में नल जल योजना का काम करा रहे हैदराबाद की कंपनी मिट इनभारामेंट प्राइवेट लिमिटेड के अभियंता आंध्रप्रदेश विजयवाड़ा निवासी डीदेवी अभिषेक का सोमवार को सिंहेश्वर पीएचडी कार्यालय के समीप से स्कार्पियो सहित अपहरण कर लिया गया। अपहरण की सूचना आंध्रप्रदेश से पुलिस को मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आई।

डीएसपी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह व कमांडो दल ने नाकाबंदी कर पांच घंटे के अंदर एक अपहरणकर्ता सहित अपहृत अभियंता डीदेवी अभिषेक को शहर से बरामद कर लिया। अपहरण की घटना में सिंहेश्वर थाने में तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार नामजद आरोपी साहुगढ़ के शशि राज उर्फ मोनू को जेल भेज दिया गया है।

एसडीपीओ सदर अजय नारायण यादव ने बताया कि हैदराबाद की मिट इनभारामेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले में नल-जल योजना का काम लिया गया है। काम लेने के बाद कंपनी द्वारा कुमारखंड प्रखंड का काम पेटी कांट्रेक्टर एल्विन इंडस्ट्रीज को दिया गया था। एल्विन कंपनी अपना नल जल का काम साहुगढ़ के शशि राज उर्फ मोनू से करवा रहा था। मोनू का पैसा एल्विन कंपनी के पास बकाया था। सोमवार को मुख्य संवेदक मिट इनभारामेंट प्राइवेट लिमिटेड के अभियंता विभागीय कार्य से हैदराबाद से मधेपुरा आए हुए थे। किराए पर स्कार्पियो लेकर अभियंता डीदेवी अभिषेक सिंहेश्वर स्थित पीएचडी कार्यालय गए। पीएचडी कार्यालय से ही अभियंता को शशि राज उर्फ मोनू अपने अन्य दो साथी पिटू व रमण के साथ मिलकर स्कार्पियो सहित अपहरण कर साहुगढ़ ले गया। साहुगढ़ में स्कार्पियो को लगाकर अभियंता को बाइक पर बिठाकर मधेपुरा लाया और बाजार के आसपास छुपाकर रखा था। अपहरण की सूचना पर पुलिस टीम हरकत में आई मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत अभियंता को सोमवार की रात बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से शशि राज उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी