हरिराहा व भान टकटी रहे विजयी

संवाद सूत्र घैलाढ़ (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र के भान टेकठी स्थित सोनाय अनूप उच्च विद्यालय के ऐि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:33 PM (IST)
हरिराहा व भान टकटी रहे विजयी
हरिराहा व भान टकटी रहे विजयी

संवाद सूत्र, घैलाढ़ (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के भान टेकठी स्थित सोनाय अनूप उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में ज्ञान शील एकता जूनियर डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भान तेकठी के पैक्स अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल एकता का प्रतीक व भाईचारा का संदेश देने का काम करता है। सभी खिलाड़ियों को भाईचारगी के साथ क्रिकेट खेल खेलना चाहिए। उद्घाटन मैच भेलवा बनाम हरिराहा के बीच मैच खेला गया। इसमें भेलवा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें भेलवा की टीम ने पूरे आठ ओवर खेलकर तीन विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाया। वहीं जवाब में उतरी हरिराहा के टीम छह ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 64 रन बना कर मैच जीत लिया। इसके बाद ही दूसरे लीग मैच में स्थानीय टीम भान टेकठी बनाम सिहपुर के बीच खेला गया। इसमें सिहपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाया। वहीं जवाब में उतरी भान टेकठी की टीम ने छह ओवर में दो विकेट के नुकसान के बाद बल्लेबाज हेमंत और निखिल नाबाद रह कर 71 रन के लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल किया। भान टेकठी की टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है। मैच में मुख्य कार्यकर्ता के तौर पर कुमार मुन्ना उर्फ अखिलेश, निर्णायक बिट्टू कुमार व निरंजन कुमार कमेंटेटर अमित कुमार, शाहिद व कौशल कुमार, स्थानीय टीम के कप्तान हरिओम कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी