केपीएल नाइट टूर्नामेंट आज से, तैयारी पूरी

मधेपुरा। स्थानीय टीपी कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार से चिर-प्रतीक्षित कोसी प्रीमियर लीग केपीएल न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:52 PM (IST)
केपीएल नाइट टूर्नामेंट आज से, तैयारी पूरी
केपीएल नाइट टूर्नामेंट आज से, तैयारी पूरी

मधेपुरा। स्थानीय टीपी कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार से चिर-प्रतीक्षित कोसी प्रीमियर लीग केपीएल नाइट क्रिकेट शुरू होगा। इसमें राज्य की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी व केपीएल आयुक्त डॉ. आरके पप्पू ने बताया कि बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो. आरकेपी रमन टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला के डीएम श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार शामिल होंगे। साथ ही अतिथि के तौर पर विवि के कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, सदर एसडीओ नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार, विवि जूलॉजी हेड प्रो. अरुण कुमार, समाजसेवी चंद्रशेखर के अलावा दर्जनों महत्वपूर्ण नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बताते चलें कि आयोजन समिति की ओर से हर्षवर्धन सिंह विजेता ट्रॉफी के साथ 51 हजार का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्रॉफी के रूप में 31 हजार नगद दिए जाएंगे। आयोजन समिति में मुख्य रूप से अभिनव अंशु, अमन अब्बू, अविनाश, मयंक अत्रि, रितेश, अमृत राज, रजनीश बाबुल सहित दर्जनों सदस्य टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रयासरत दिखे। पुरैनी में अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार से

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर के खेल मैदान पर सात से नौ मार्च तक होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जारी है। यहां पहली बार अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी उमंग, उत्साह के साथ खुशी है। सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर कमेटी पूरी तन्मयता के साथ जुटी है। डॉ. आंबेडकर सेवा संघ दुर्गापुर के तत्वावधान में स्थानीय गांधी युवा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, बंगाल व छत्तीसगढ़ की टीम भाग लेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला रविवार को छत्तीसगढ़ व बंगाल टीम के बीच खेला जाएगा। नए तरीके से मैदान का समतलीकरण व सुंदरीकरण कर आकर्षक मंच का भी निर्माण कराया जा रहा है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, संरक्षक अनुज पासवान, सचिव अमरीश कुमार, उपाध्यक्ष रोहित शर्मा एवं कोषाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी