बनमनखी की टीम ने बिहारीगंज को चार विकेट से हराया

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस हाईस्कूल मैदान पर मंगलवार को दिवंगत मनखुश मिश्रा अंतर ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:11 AM (IST)
बनमनखी की टीम ने बिहारीगंज को चार विकेट से हराया
बनमनखी की टीम ने बिहारीगंज को चार विकेट से हराया

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस हाईस्कूल मैदान पर मंगलवार को दिवंगत मनखुश मिश्रा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बनमनखी (पूर्णिया) की टीम ने बिहारीगंज (मधेपुरा) की टीम को चार विकेट से पराजित किया। निर्धारित 16 ओवर के मैच में बिहारीगंज के कप्तान प्रेमशंकर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान पर खेलने उतरी बिहारीगंज टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस कारण कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही साबित नहीं हुआ। पारी की शुरुआत कप्तान प्रेमशंकर और सुमन ने की। दूसरे ही ओवर में महज सात रन के स्कोर पर कप्तान प्रेमशंकर ने अपना विकेट खो दिया। चौथे ओवर में महज 11 रन पर तीन विकेट खो दिया। मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ हद तक पारी को संभाला। यद्यपि अंतिम क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। पूरी टीम आखरी में दो गेंद रहते 71 रन पर सिमट गई। इस टीम की ओर से दिनकर ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनमनखी टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस टीम की ओर से पारी की शुरुआत सौरभ और जिवली ने की। दूसरे ओवर में जीवली के रूप में चार रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। उसके बाद महज 14 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिया। एक समय बिहारीगंज की टीम मैच पर पकड़ बनाती दिख रही थी। यद्यपि बनमनखी टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज सौरभ ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। बनमनखी ने आखरी ओवर में छह विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को पूरा कर लिया। इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन प्रधानाचार्य महासंघ के प्रदेश महासचिव सह यूवीके कॉलेज करामा के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने फीता काट कर किया। मौके पर डॉ. झा ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन प्रिय बनाता है। इससे युवाओं का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कोरोना को लेकर हुए परेशानी का भी जिक्र किया। खेल के आयोजक सहित आमलोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते दूरी बनाकर मैच का आनंद लेने की अपील की। मौके पर उन्होंने आयोजन समिति को तत्काल पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका आलोक और केशव ने निभाया। उद्घोषक की भूमिका में अभिषेक आचार्य और मौनू कुमार रहे। मौके पर टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष नीतीश राणा, कोषाध्यक्ष दुर्गा यादव, उपाध्यक्ष वरूण विराज, शाकिब अयाज, सोनू, दुर्गा, राजीव, नीतीश नायक, मंटू झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी