लगन व मेहनत से स्नेहा ने पाई मंजिल, हुई पुरस्कृत

मधेपुरा । सशक्त महिलाओं में अपनी पहचान बना चुकी बैंकर्स स्नेहा कुमारी लगातार कामयाबी की मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:13 PM (IST)
लगन व मेहनत से स्नेहा ने पाई मंजिल, हुई पुरस्कृत
लगन व मेहनत से स्नेहा ने पाई मंजिल, हुई पुरस्कृत

मधेपुरा । सशक्त महिलाओं में अपनी पहचान बना चुकी बैंकर्स स्नेहा कुमारी लगातार कामयाबी की मंजिल छू रही है। आलमनगर प्रखंड के पुवारी टोला में घरेलू महिला कड़ी मेहनत लगन के बल पर घर पर ही स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चला रही है। इससे घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आई है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के महिलाओं के बीच भी प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रही है। वह अपने यहां आने वाले महिला ग्राहकों को जहां प्रोत्साहित करती है। वहीं कुटीर उद्योग व घरेलू कार्य में उपयोग आने वाले वस्तुओं का निर्माण कर उसे खरीद बिक्री करने के लिए प्रोत्साहित करती है। ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बने। स्नेहा कुमारी ने बताया कि जब वह शादी करके अपने पति के यहां आई तभी वह सिर्फ एक घरेलू महिला के रूप में ही कई वर्षों तक रही। परंतु अपनों के प्रेरणा से स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए अप्लाई किया। इसमें एसबीआइ के द्वारा उन्हें ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी गई। इसके बाद बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी। मंगलवार को उनके ग्राहक सेवा केंद्र पर वेदा वाग सिस्टम लिमिटेड के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नेप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रथम स्थान पाने के लिए सम्मानित किया। इस दौरान सम्मानित कर रहे अधिकारी जिला प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पूरे जिले में सबसे अधिक इन्हीं के द्वारा किया गया। इसके लिए इन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। पुरस्कार मिलने को लेकर स्थानीय ग्रामीण शिक्षाविद शिक्षक बृजेश कुमार झा, उज्जवल सिंह, रूपेश मिश्र, सलोना आचार्य, मिथिलेश झा, मिट्ठू भगत ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी