देश के निर्माण में राष्टीय सेवा योजना की भूमिका अहम : डा. माधवेंद्र

मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा क्षेत्र के अधीन यूवीके कालेज कड़ामा में सात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:33 PM (IST)
देश के निर्माण में राष्टीय सेवा योजना की भूमिका अहम : डा. माधवेंद्र
देश के निर्माण में राष्टीय सेवा योजना की भूमिका अहम : डा. माधवेंद्र

मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा क्षेत्र के अधीन यूवीके कालेज कड़ामा में सात दिवसीय जागरूकता शिविर का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के विशेष शिविर का उद्घाटन डा. माधवेंद्र झा द्वारा किया गया। वहीं, द्वितीय इकाई के शिविर का उद्घाटन चयनित ग्राम बेलदारी टोला करामा चयनित बस्ती में उप प्राचार्य डा. ललन कुमार झा ने फीता काटकर किया, जबकि तृतीय इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का विधिवत शुभारंभ चयनित ग्राम पासवान टोला भागीपुर में डा. ई. सिप्पू कुमार ने किया।

उद्घाटन के पूर्व प्राचार्य डा. माधवेंद्र झा द्वारा सभी स्वयंसेवकों व कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज फहराया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की देश के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका है। यह सभी स्वयंसेवक के सहयोग से ही संभव है। लोग सात दिवसीय शिविर में भाग लिए हैं। उन्हें विश्वास है कि लोग महाविद्यालय द्वारा चयनित गोद लिए हुए गांव को समृद्ध व स्वच्छ बनाएंगे। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अमरेंद्र कुमार झा, प्रो. प्रेमनाथ आचार्य व डा. चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि प्रथम दिन उद्घाटन सत्र व सभी स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र भ्रमण व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। वहीं दूसरे दिन क्षेत्र सर्वेक्षण, व्यायाम व योगाभ्यास किया जाना है। तीसरे दिन स्वस्थ समाज निर्माण पर कार्यशाला, चयनित गांव की सफाई व खेलकूद का आयोजन किया जाना है। चौथे दिन जनसंख्या वृद्धि व एड्स की जानकारी व इसके रोकथाम पर परिचर्चा किया जाना है। अगले दिन नशा मुक्ति पर परिचर्चा व बाल विवाह पर नाटक मंचन होगा। वहीं छठे दिन हर घर में शौचालय अनिवार्य पर परिचर्चा व कोरोना से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान व अंतिम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना मिशन पर परिचर्चा, पौधारोपण व शिविर का समापन किया जाना है। सभी स्वयंसेवकों द्वारा चयनित ग्राम में मंगलवार को परिभ्रमण किया गया साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर ब्रांड मिस्टर अभिषेक आचार्य, टीम लीडर अभिनव कुमार झा, आफताब आलम, चांदनी, रचना के साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी