स्वास्थ्य जांच शिविर में स्कूली बच्चों का हुआ इलाज

फोटो - 19 एमएडी 58 लाइंस कल्ब की ओर से स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन -------------------

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:25 AM (IST)
स्वास्थ्य जांच शिविर में स्कूली बच्चों का हुआ इलाज
स्वास्थ्य जांच शिविर में स्कूली बच्चों का हुआ इलाज

फोटो - 19 एमएडी 58

लाइंस कल्ब की ओर से स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

----------------------------

शिविर में करीब 200 से अधिक बच्चों की हुई जांच

---------------------------

शिविर में जांच के बच्चों को नि:शुल्क दी गई दवा

------------------------------

जागरण संवाददाता,मधेपुरा: स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय एवं अभ्यास विद्यालय में सोमवार को लाइंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. एनएन यादव की अध्यक्षता में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में स्कूली बच्चों को हिमोग्लोबिन की जांच कर निश्शुल्क एक माह का आयरन एवं एलवेन्डाजोल की गोली लाइंस क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया। शिविर में लगभग दो सौ स्कूली बच्चे का स्वास्थ्य जांच चिकित्सकों के द्वारा की गई। लाइंस क्लब के सचिव डॉ. आरके पप्पू ने कहा कि लाइंस क्लब के द्वारा इस प्रकार का स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी विभिन्न विद्यालयों में लगाया जाएगा। उक्त कैंप में दस से बारह वर्ष के स्कूली बच्चों को खून की कमी के बारे में जानकारी दी जाएगी और एक माह की निश्शुल्क आयरन एवं क्रीमी की गोली दी जाएगी। स्वास्थ्य जांच शिविर में क्लब के अध्यक्ष डॉ.एसएन यादव ने स्कूली बच्चियों को एनीमिया के बारे में विस्तार से बताया और एनीमिया से बचने का भी उपाय बताया। स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नायडू कुमारी ने बच्चियों को मासिक में होने वाली परेशानी एवं उसके सही उपचार के बारे में बताया। साथ ही शरीर में होने वाले खून की कमी को घर में कैसे दूर किया जाय, इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

डॉ. दिलीप कुमार ¨सह ने स्कूली बच्चे को आयरन सीरप पिलाकर शिविर की शुरुआत की। शिविर को सफल बनाने में क्लब के सदस्य मनीष सर्राफ, विकास सर्राफ, राजीव सर्राफ के अलावे दवा कंपनी फार्मा प्लेनेंट के प्रतिनिधि बबलू ¨सह, फाईजर, सिमवायोसिस एवं मेकलाइड कंपनी का पूर्ण सहयोग रहा। मौके पर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक साह, मुकेश कुमार के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी।

------------------------------------

chat bot
आपका साथी