हड़ताल समाप्त, तीसरे दिन भी कुमारखंड में स्वास्थ्य सेवा ठप, मांगों पर अड़े रहे चिकित्सक

लीड- फोटो - 18 एमएडी 72 सिविल सर्जन की पहल पर चिकित्सकों ने रविवार देर संध्या तोड़ा हड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:56 PM (IST)
हड़ताल समाप्त, तीसरे दिन भी कुमारखंड में स्वास्थ्य सेवा ठप, मांगों पर अड़े रहे चिकित्सक
हड़ताल समाप्त, तीसरे दिन भी कुमारखंड में स्वास्थ्य सेवा ठप, मांगों पर अड़े रहे चिकित्सक

लीड-

फोटो - 18 एमएडी 72

सिविल सर्जन की पहल पर चिकित्सकों ने रविवार देर संध्या तोड़ा हड़ताल

--------------------------------

चिकित्सकों को मुहैया कराई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

---------------------------------

जाप कार्यकर्ताओं ने की चिकित्सा पदाधिकारक के तबादले की मांग

-------------------------------------

चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण नहीं होने पर होगा आंदोलन

--------------------------------------

संवाद सूत्र,कुमारखंड(मधेपुरा) : तीन दिनों से कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे चिकित्सकों की हड़ताल रविवार की संध्या समाप्त हो गई। सिविल सर्जन ने आरोपित की गिरफ्तारी व चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है। उसके बाद चिकित्सकों ने हड़ताल खत्म कर दिया। वहीं जाप कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा पदाधिकारी के तबादले की मांग की है। स्थानांतरण नहीं किए जाने की स्थिति में आंदोलन की बात कही है। मालूम हो कि शुक्रवार को केवटगामा निवासी गर्भवती पार्वती देवी को लेकर परिजन दीपक कुमार अस्पताल पहुंचे थे। चिकित्सक नहीं रहने पर परिजन फोटो खींचने लगे। इसी दौरान चिकित्सक पहुंच गए। दोनों के बीच विवाद हो गया। मौके पर गार्ड ने परिजनों की पिटाई कर दी। उसके बाद चिकित्सक व गार्ड पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले को लेकर चिकित्सक ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर हड़ताल कर दिया था।

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना के समर्थन में प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भतनी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र इसरायन कला, रानीपट्टी सुखासन एवं रहटा के कर्मियों समेत अन्य ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर सभी चिकित्सक सदर अस्पताल मधेपुरा योगदान देने पहुंच गए थे। जहां सीएस समेत जिलापदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया था। इस संबंध में जांच टीम में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी बृदालाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद एवं मुख सल्य पदाधिकारी शलेंद्र कुमार शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड पहुंच कर घटना की जांच की। जांच टीम द्वारा प्रस्तुता पार्वती देवी के परिजन समेत चिकित्सक डॉ. बरूण कुमार, एएनएम किरण कुमारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से बारी बारी से पूछताछ किया। इस दौरान एएनएम किरण कुमारी ने मारपीट के स्थान पर नहीं रहने की बात कही। वहीं चिकित्सक ने राहुल कुमार द्वारा एक थप्पड़ मारने की बात कही। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रस्तुता के परिजन के साथ मारपीट किया गया है। लोगों ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता द्वारा रोगियों से राशि ली जाती है। आशा कार्यकर्ता के बहाली में भी अनियमितता बरती गई है। इसके बाद रिपोर्ट सिविल सर्जन व डीएम को सौंपी गई। उसके बाद रविवार को सिविल सर्जन ने बताया कि हड़ताल समाप्त कर दिया गया है। चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं जाप कार्यकर्ताओं ने कहा है कि चिकित्सा पदाधिाकरी का स्थानांतरण किया जाय। अगर उनकी मांगों को नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा ठप रहने के कारण छडापट्टी निवासी जुगल यादव, रामगंज निवासी सोमनी देवी, मंगरवारा की गर्भवती महिला सोनी देवी, लक्ष्मीपुर की आरती देवी समेत कई गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी