गोपाष्टमी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा

फोटो - 18 एमएडी 81 एवं 82 महोत्सव के दूसरे दिन राइ¨जग स्टार व सारेगामापा के कलाकारों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:58 PM (IST)
गोपाष्टमी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा
गोपाष्टमी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा

फोटो - 18 एमएडी 81 एवं 82

महोत्सव के दूसरे दिन राइ¨जग स्टार व सारेगामापा के कलाकारों ने की प्रस्तुति

-------------------------------

स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति देख गदगद हुए लोग

--------------------------------

कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

--------------------------------

संवाद सूत्र, मधेपुरा: शहर स्थित गोशाला परिसर में आयोजित राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को कलाकारों ने समां बांध दिया। सारेगामापा एवं राइ¨जग स्टार के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। मौके पर एक से बढ़कर एक गीतों ने लोगों का मन मोह लिया। जबकि नृत्य देखते बन रही थी। एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत पर देर रात तक श्रोता झुमते रहे। बाद में कलाकारों को जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने कलाकारों को सम्मानित किया। सोमवार को भागलपुर के मिस्टर अंकुश सरीन एवं बराणसी के सुष्मिता विश्वास व प्रयागराज कलाकारों की प्रस्तुति होगी। साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि राजकीय दर्जा मिलने के बाद पहली बार गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मेला का शुभारंभ एससी-एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव ने किया था। महोत्सव में 20 नवंबर को बॉलीवुड गायक मु.अजीज का कार्यक्रम होगा।

chat bot
आपका साथी