मृतक के परिजनों से मिले शांतनु बुंदेला

फोटो - 17 एमएडी 58 संवाद सूत्र,आलमनगर(मधेपुरा): लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शरद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:14 AM (IST)
मृतक के परिजनों से मिले शांतनु बुंदेला
मृतक के परिजनों से मिले शांतनु बुंदेला

फोटो - 17 एमएडी 58

संवाद सूत्र,आलमनगर(मधेपुरा): लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शरद यादव के पुत्र शांतनु बुंदेला ने आलमनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के खोखसी, नवटोल नयानगर, शहजादपुर, खाडा़ बुधमा, खुरहान, बढोना, खापुर, बड़गांव एवं आलमनगर का दौरा कर8 लोगों से रूबरू हुए एवं क्षेत्र में असमय हुए आलमनगर निवासी वयोवृद्ध नेता दिनेश ¨सह असामयिक निधन पर परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके चले जाने से सिर्फ परिवार जनों को ही नुकसान नहीं हुआ है बल्कि क्षेत्र के उन तमाम लोगों का हुआ है। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ¨सह के आवास शांतनु बुंदेला ने बताया कि भारत सरकार किसान एवं गरीबों के वोट लेकर दिल्ली में सत्ता हासिल की परंतु आज तक किसान एवं गरीबों के हित में कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं इस दौरान राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि जनविरोधी सरकार में जनता त्राहिमाम कर रही है। मौके पर लोजद नेता संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, लोजद प्रदेश महासचिव जय प्रकाश ¨सह, मु.अब्दुल सत्तार, राजद नेता रमेश कुमार रमन, तेज नारायण यादव, राजद अत्यंत पिछड़ा प्रदेश महासचिव नवीन कुमार निषाद, रवि शंकर, ललन कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ¨सह, पंचायत समिति सदस्य सुधांशु कुमार, अमरेश कुमार, मनोज कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, शिव नारायण मंडल, सत्यानंद सुमन, वीरेंद्र कुमार, संजय यादव, रामविलास भगत, अमन कुमार, देवनारायण ऋषिदेव, क्षत्रिय यादव, मु. अकबर, मु. साहिल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी