साक्ष्य छिपा कर नौकरी करने के मामले में आरडीडीई से मांगा गया प्रतिवेदन

मधेपुरा। माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव सह निदेशक ने आरडीडीई सहरसा को पत्र लिखकर मधेपुरा डीपीओ स्थापना में कार्यरत रह चुके लिपिक रजनीकांत राय को गलत तथ्य के आधार पर नौकरी लेने के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:36 PM (IST)
साक्ष्य छिपा कर नौकरी करने के मामले में आरडीडीई से मांगा गया प्रतिवेदन
साक्ष्य छिपा कर नौकरी करने के मामले में आरडीडीई से मांगा गया प्रतिवेदन

मधेपुरा। माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव सह निदेशक ने आरडीडीई सहरसा को पत्र लिखकर मधेपुरा डीपीओ स्थापना में कार्यरत रह चुके लिपिक रजनीकांत राय को गलत तथ्य के आधार पर नौकरी लेने के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है।

पत्र में कहा गया है कि स्थापना में कार्यरत रजनीकांत राय के विरुद्ध माता व पिता दोनों के सरकारी सेवा में रहने का तथ्य छिपाकर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने संबंधित आरोप है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में विभाग से प्रतिवेदन की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक आरडीडीई द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्रतिवेदन भेजने में विलंब का कारण स्पष्ट करते हुए पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर खुद भौतिक रूप से उपस्थित होकर तथ्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मालूम हो कि स्थापना में कार्यरत रहे रजनीकांत राय पर कई तरह के आर्थिक अपराध का मामला चल रहा है, जिसमें एक मामले में रजनीकांत राय निलंबित चल रहे हैं।

गाना बजाने से मना करने पर की मारपीट

मधेपुरा। कुमारखंड थाने के भतनी ओपी अंतर्गत टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर गृहस्वामी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी इंदल यादव के दरवाजे पर गांव के मुस्कान कुमार, मु. शमशुल,नीतीश कुमार एवं जंगल कुमार मोबाइल से अश्लील गाना सुन रहे थे। अश्लील गाना सुनकर गृह स्वामी इंदल यादव और उनकी पत्नी ने सभी युवक को अपने दरवाजे से अन्यत्र जाकर गाना सुनने की बात कही। इस बात को लेकर गाना सुन रहे मु. शमशुल,नीतीश कुमार एवं जंगल कुमार वहां से चले गए और मुस्कान कुमार गृह स्वामी इंदल कुमार से लड़ाई के लिए भीड़ गए। दोनों के बीच शोर सुनकर मुस्कान कुमार की मां पूनम देवी भी वहां पहुंच गई और मामला को समझे बिना पुत्र के सहयोग में मारपीट शुरू कर दिया। मां बेटे की पिटाई से इंदल कुमार यादव को जहां शरीर में चाटें लगी। वहीं उनका सर भी फुट गया।

chat bot
आपका साथी