कानून मंत्री के क्षेत्र में उड़ रही कानून की धज्जियां

मधेपुरा। लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पूर्व प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने कहा पुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:01 PM (IST)
कानून मंत्री के क्षेत्र में उड़ रही कानून की धज्जियां
कानून मंत्री के क्षेत्र में उड़ रही कानून की धज्जियां

मधेपुरा। लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पूर्व प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने कहा, पुरैनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों जहां नरदह पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल यादव की अपराधियों ने नृशंस हत्या कर दी थी। वहीं सपरदह पंचायत के करामा में भास्कर झा की हत्या, औराय पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद पप्पू एवं मकदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप यादव को जान मारने की नियति से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। शनिवार की संध्या में किसान मुन्ना यादव पर बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध गोली चलाकर उन्हें छलनी कर दिया । उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों के लगातार अपराध करने से इलाका चंबल बनकर रह गया है। सत्ता के संरक्षण से न तो अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो पा रही है और न ही भ्रष्ट पुलिस प्रशासन पर सरकारी स्तर से कोई कार्रवाई ही हो पा रही है। इससे पहले उन्होंने तीखी निदा कर जिला पुलिस प्रशासन सहित केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी सहित हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की उन्होंने मांग की है। रविवार की सुबह मृतक मुन्ना यादव के परिजनों से मिलकर मुसीबत की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूबे में अपराधी बेलगाम हो चुके है। पुलिस प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है। खासकर इस इलाके में कानून व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराध रोकने में विफल एसडीपीओ का अविलंब तबादला किया जाय। कानून मंत्री के क्षेत्र में कानून व्यवस्था रसातल में है। नैतिकता के आधार पर कानून मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं बनता है उन्हें अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। कानून मंत्री के क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। पुलिस प्रशासन तमाशा देखकर उसकी लीपापोती करने में लगी है।

chat bot
आपका साथी