सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कमांडो को बहनों ने बांधी राखी

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भाई-बहन का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:44 PM (IST)
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कमांडो को बहनों ने बांधी राखी
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कमांडो को बहनों ने बांधी राखी

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भाई-बहन का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनसे सुरक्षा का वचन लिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कमांडो टीम के सदस्यों को भी छोटी बच्चियों ने राखी बांधी। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। मिठाई व राखी की दुकानों पर खरीदारी के दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया।

नयानगर (मधेपुरा) : भाई-बहन के अटूट प्रेम, श्रद्धा, व विश्वास का पर्व रक्षाबंधन उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रखंड के खाड़ा, बुधामा, शाहजादपुर, नयानगर सहित कई अन्य पंचायतों में भी इस पर्व को लेकर खासकर छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों में भी विशेष उत्साह देखा गया। पर्व को लेकर बहनों ने जहां भाइयों के हाथों में राखी बांधकर लंबी आयु व स्वस्थ होने की ईश्वर से दुआ की। वहीं भाइयों ने भी बहनों की ताउम्र रक्षा करने का संकल्प लिया। रक्षा बंधन को लेकर क्षेत्र में मिठाइयों के दुकान पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। क्षेत्र में रक्षाबंधन का यह पर्व हर्ष व धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।

chat bot
आपका साथी