विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता मधेपुरा विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:05 PM (IST)
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अस्पताल से निकलकर रैली मुख्य बाजार, समाहरणालय व बस स्टैंड होते हुए पुन: अस्पताल पहुंची। रैली में स्वास्थ्यकर्मी परदेस जाना खुशियां लाना, एड्स ना लाना, एड्स का ज्ञान बचाए जान सहित अन्य नारे लगा रहे थे।

एड्स के नोडल पदाधिकारी डा. आनंद भगत ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इस रोग से दूर रहने के लिए बचाव ही एक मात्र बेहतरीन उपाय है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने, रक्त चढ़ाने के दौरान एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का रक्त चढ़ जाने,एचआईवी पाजिटिव व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई इंजेक्शन की सुई का इस्तेमाल करने आदि से यह रोग फैलता है। एचआइवी संक्रमित व्यक्ति के मुंह पर सफेद चकतेदार धब्बे उभरना, शरीर से अधिक पसीना निकलना, बार-बार थकान का एहसास होना, अचानक वजन कम होना व पूरे शरीर में खुजली और जलन होना एचआइवी का मुख्य लक्षण है। एचआइवी से बचाव के लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है। एचआइवी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. फूल कुमार ने कहा कि एचआईवी रोग से बचाव को लेकर विभाग द्वारा जिले के सभी पीएचसी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे प्रचार और प्रसार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर उपाधीक्षक डा. डीपी गुप्ता, डा. सचिन कुमार, डीपीएम प्रिस राज, विवेक कुमार, योगेश कुमार, विजय कुमार, सपना कुमारी, आशा कुमारी, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय कुमार, संजीत कुमार, दिलीप कुमार सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी