मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:56 PM (IST)
मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है। चहुंओर भक्ति संगीत एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। शारदीय नवरात्र के अष्टमी दिन अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दरबार में दर्शन के लिए भीड़ उमरने लगी। गम्हरिया में दस स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हुई है। गम्हरिया में हाट परिसर एवं पुरानी बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी , कौडिहार तरावे में कौडिहार और कमलजरी भगवती स्थान, ईटवा जीवछपुर में जीवछपुर के समीप, औराही एकपडहा में एकपडहा, बभनी में हाई स्कूल के मैदान समीप और बभनी उतर में मां माहेश्वरी मंदिर शिव शक्ति नगर बभनी, दुलार पिपराही, दमहा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। मेले में शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं मेला आयोजक के द्वारा कोरोना नियमों का पालन भी किया जा रहा है। पूजा पंडाल व चौक - चौराहों पर असमाजिक तत्वों व मनचलों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात की गई है। पूजा पंडाल और चौक चौराहे व सड़क मार्ग की निगरानी के लिए सादे लिवास में भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई। उच्चकों व मनचलों पर खासे निगरानी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी