देवी जागरण आज, छठे दिन माता कात्यानी की हुई पूजा

मधेपुरा। 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने के बाद से जिले भर के श्रद्धालुओं में उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:12 PM (IST)
देवी जागरण आज, छठे दिन माता कात्यानी की हुई पूजा
देवी जागरण आज, छठे दिन माता कात्यानी की हुई पूजा

मधेपुरा। 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने के बाद से जिले भर के श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। छठे दिन माता रानी के छठे स्वरूप मां कात्यानी की पूजा हुई। कोरोना महामारी को ले लोग भक्त,पुजारी एवं अन्य लोग भी काफी सावधानी बरत रहे हैं। सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मना रहे हैं। दुर्गा पूजा को लेकर हर वर्ष लोगों में सप्तमी, अष्टमी, नवमी व दशहरा को लेकर लोगों को ऊहापोह की स्थिति बनी रहती है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ पांचागों में मुहुर्त के अनुसार तिथियां 24 घंटे से कम या ज्यादा होती है। इसको लेकर इस वर्ष भी लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। बताते चलें कि इस वर्ष विजयादशमी का त्योहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दशहरा हर वर्ष दीपावली के 20 दिन पहले मनाया जाता है। मधेपुरा के निहालपट्टी के पंडित चतुरानंद मिश्र ने बताया कि इस वर्ष शुक्रवार को देवी जागरण के साथ शाह छह बजे के बाद अष्टमी करने वाली व्रती उपवास करेगी। उसके बाद शनिवार को रात दो बजे के बाद व्रत तोड़ेगी। रविवार को नवमी एवं सेामवार को दशमी का जात्रा का मुहुर्त है। देवी जागरण कर श्रद्धालु करेंगे माता की अराधना शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अराधना करेंगे। इसके बाद देवी जागरण कर माता रानी की पूजा की जाएगी। इस बार सादगी के साथ देवी जागरण होगी। साथ ही माता के सारे स्वरूप की पूजा करेंगे। बताते चलें कि कोरोना महामारी के बाद नवरात्र में देवी जागरण को ले लोग काफी महत्व दे रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि देवी जागरण से नकारात्मक शक्तियां खत्म होती है। साथ इससे साकरात्मक शक्ति चारों ओर संचार होगा। नवरात्र को ले जिलेभर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी